Rajasthan News: भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़े तनाव के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे क्षेत्र में कई रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार, सुरक्षा कारणों से कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है, वहीं कई ट्रेनों को रीशेड्यूल या मार्ग में रेगुलेट किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले संबंधित ट्रेन की स्थिति की पुष्टि कर लें।

आंशिक रूप से रद्द ट्रेन सेवाएं:
- गाड़ी संख्या 12468 (जयपुर – जैसलमेर)
दिनांक 08 मई 2025 को यह ट्रेन केवल जयपुर से बीकानेर तक ही चलेगी। बीकानेर से जैसलमेर के बीच सेवा रद्द रहेगी। - गाड़ी संख्या 12467 (जैसलमेर – जयपुर)
दिनांक 09 मई 2025 को यह ट्रेन बीकानेर से जयपुर के बीच संचालित होगी। जैसलमेर से बीकानेर के बीच सेवा रद्द रहेगी।
रीशेड्यूल ट्रेन सेवाएं:
- गाड़ी संख्या 14661 (बाड़मेर – जम्मूतवी)
09 मई को निर्धारित समय 00:20 बजे के स्थान पर 06:00 बजे प्रस्थान करेगी। - गाड़ी संख्या 74840 (बाड़मेर – भगत की कोठी)
09 मई को निर्धारित समय 03:30 बजे के स्थान पर 06:30 बजे रवाना होगी। - गाड़ी संख्या 15013 (जैसलमेर – काठगोदाम)
09 मई को निर्धारित समय 02:40 बजे के स्थान पर 07:30 बजे प्रस्थान करेगी।
रेगुलेट की गई ट्रेन सेवाएं:
- गाड़ी संख्या 14662 (जम्मूतवी – बाड़मेर)
07 मई को जम्मूतवी से रवाना होकर मार्ग में रेगुलेट रहेगी और 09 मई को 07:30 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। - गाड़ी संख्या 14087 (दिल्ली – जैसलमेर)
08 मई को दिल्ली से रवाना होकर मार्ग में रेगुलेट रहेगी और 09 मई को 07:00 बजे जैसलमेर पहुंचेगी। - गाड़ी संख्या 15014 (काठगोदाम – जैसलमेर)
07 मई को प्रस्थान कर मार्ग में रेगुलेट रहेगी और 09 मई को 06:30 बजे जैसलमेर पहुंचेगी।
पूरी तरह रद्द की गई ट्रेन सेवाएं (09 मई 2025):
- गाड़ी संख्या 14895: भगत की कोठी – बाड़मेर
- गाड़ी संख्या 14896: बाड़मेर – भगत की कोठी
- गाड़ी संख्या 04880: मुनाबाव – बाड़मेर
- गाड़ी संख्या 54881: बाड़मेर – मुनाबाव
पढ़ें ये खबरें
- पति का हाई वोल्टेज ड्रामा, शराब के नशे में 200 फीट ऊंचे टॉवर पर चढ़ा, फिर पत्नी को बुलाने की करने लगा जिद, देखें Video …
- CG News : एनएसयूआई प्रदेश महासचिव नागपुर से गिरफ्तार, कॉलेज में हुए बवाल के बाद से था फरार
- गौतम रिसॉर्ट का फूड लाइसेंस सस्पेंड: जांच के लिए विशेष जांच दल गठित, जहरीली खाने से 4 की हो चुकी है मौत
- GST दरें घटने से उद्योगों पर पड़ा सकारात्मक प्रभाव, लागत में कमी और मुनाफे में हुई वृद्धि- Customs Commissioner बी. सुमिदा देवी
- मकान से बड़ी संख्या में मिले विस्फोटक, 100 डेटोनेटर जब्त, खेत मालिक समेत 2 हिरासत में


