Rajasthan News: गांधीनगर जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास का कार्य प्रगति पर होने के कारण 8 व 9 जून को मरूधर व शालीमार एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। जानकारी के अनुसार इन्हें परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा।

railway1

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार एयर कोनकोर्स निर्माण कार्य प्रगति पर होने के कारण वाराणसी सिटी-जोधपुर-वाराणसी सिटी मरूधर एक्सप्रेस तथा बाड़मेर-जम्मूतवी-बाड़मेर शालीमार एक्सप्रेस ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जाएगा।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार ट्रेन 14853, वाराणसी सिटी-जोधपुर मरूधर एक्सप्रेस जो 8 जून को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करेगी। वह परिवर्तित मार्ग भरतपुर-सवाई माधोपुर-जयपुर होकर संचालित होगी। मार्ग में बयाना, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर व दुर्गापुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। वहीं जोधपुर से 9 जून को प्रस्थान करने वाली ट्रेन 14864, जोधपुर-वाराणसी सिटी मरूधर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जयपुर-सवाई माधोपुर-भरतपुर होकर संचालित होगी तथा मार्ग में यह दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी व बयाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

उन्होंने बताया कि ट्रेन 14662, जम्मूतवी-बाड़मेर शालीमार एक्सप्रेस जो 8 जून को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी। वह परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी। मार्ग में नारनौल, नीमकाथाना व रींगस स्टेशनों पर ठहराव होगा। एयर कोनकोर्स निर्माण कार्य प्रगति पर होने के कारण ट्रेन 14661, बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस जो 9 जून को बाड़मेर से प्रस्थान करेगी। वह परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी संचालित होगी तथा मार्ग में रींगस, नीमकाथाना व नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें