Rajasthan News: जयपुर. सरकारी शिक्षक अब स्कूल समय में मोबाइल का उपयोग नहीं कर सकेंगे. मोबाइल उपयोग के अलावा स्कूल समय में पूजा या नमाज के नाम पर स्कूल परिसर छोड़ने पर शिक्षकों को निलंबन या बर्खास्त करने की कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शिक्षा में गुणवत्ता सुधार के लिए शिक्षकों पर सख्ती बरतने की बात कही है. अपने आवास पर मीडिया से बात करने के दौरान मोबाइल को बीमारी बताते हुए दिलावर ने कहा कि स्कूल समय में कई शिक्षक मोबाइल में शेयर मार्केट या सोशल मीडिया देखने में उलझे रहते हैं. इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है, लिहाजा अब कोई शिक्षक स्कूल के अंदर मोबाइल लेकर नहीं आएगा.
उन्होंने कहा कि मोबाइल लाने की स्थिति में उसे प्रिंसीपल को जमा कराना होगा. कोई इमरजेंसी फोन आने पर प्रिंसीपल सूचना देकर बात की जा सकेगी. दिलावर का कहना है कि इससे मोबाइल के कारण बच्चों की पढ़ाई के हो रहे नुकसान को बचाया जा सकेगा.
पहले भी कई बार जारी हो चुके आदेश, हालात ढाक के तीन पात
दिलावर के बयान के बाद संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा कोटा संभाग ने मोबाइल बैन के आदेश भी सोमवार को फिर से जारी कर दिए. मोबाइल बैन के आदेश विभाग में पहले भी वर्ष 2012, 2015, 2018 में जारी हो चुके हैं. हाल ही में फरवरी में भी आदेश जारी हुए थे.
बार-बार आदेशों के बावजूद पालना के नाम पर आदेश केवल कागजी ही साबित हुए और धरातल पर हालात ढाक के तीन पात जैसे ही बने हुए हैं. इस बार दिलावर कठोरता से पालना करा पाए तो विभाग में यह नजीर साबित हो सकता है, लेकिन शिक्षकों में नाराजगी बढ़ सकती है. कई शिक्षक नेताओं ने आदेश को गैर व्यावहारिक माना है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- RAIPUR BREAKING: राजधानी में डबल मर्डर से फैली सनसनी, बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलते चाकू से गोदकर की हत्या, तलाश में जुटी पुलिस
- मातम में बदली खुशियां : हार्ट अटैक से दूल्हे की मौत, बारात से पहले उठी अर्थी
- जसवंत सिंह हत्याकांड: हत्यारों ने डबरा में की थी शॉपिंग, फायरिंग के बाद भागे पंजाब, ड्राइवर के अकाउंट में कनाडा से ट्रांसफर हुआ था पैसा
- Train Cancelled: भोपाल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, इन गाड़ियों का बदला रूट, यहां देखिए पूरी लिस्ट
- CG BREAKING: नवा रायपुर के बिजली सब स्टेशन में भीषण आग से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची दमकल की 4 गाड़ियां, काबू पाने की कोशिश जारी