Rajasthan News: जयपुर. सरकारी शिक्षक अब स्कूल समय में मोबाइल का उपयोग नहीं कर सकेंगे. मोबाइल उपयोग के अलावा स्कूल समय में पूजा या नमाज के नाम पर स्कूल परिसर छोड़ने पर शिक्षकों को निलंबन या बर्खास्त करने की कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शिक्षा में गुणवत्ता सुधार के लिए शिक्षकों पर सख्ती बरतने की बात कही है. अपने आवास पर मीडिया से बात करने के दौरान मोबाइल को बीमारी बताते हुए दिलावर ने कहा कि स्कूल समय में कई शिक्षक मोबाइल में शेयर मार्केट या सोशल मीडिया देखने में उलझे रहते हैं. इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है, लिहाजा अब कोई शिक्षक स्कूल के अंदर मोबाइल लेकर नहीं आएगा.
उन्होंने कहा कि मोबाइल लाने की स्थिति में उसे प्रिंसीपल को जमा कराना होगा. कोई इमरजेंसी फोन आने पर प्रिंसीपल सूचना देकर बात की जा सकेगी. दिलावर का कहना है कि इससे मोबाइल के कारण बच्चों की पढ़ाई के हो रहे नुकसान को बचाया जा सकेगा.
पहले भी कई बार जारी हो चुके आदेश, हालात ढाक के तीन पात
दिलावर के बयान के बाद संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा कोटा संभाग ने मोबाइल बैन के आदेश भी सोमवार को फिर से जारी कर दिए. मोबाइल बैन के आदेश विभाग में पहले भी वर्ष 2012, 2015, 2018 में जारी हो चुके हैं. हाल ही में फरवरी में भी आदेश जारी हुए थे.
बार-बार आदेशों के बावजूद पालना के नाम पर आदेश केवल कागजी ही साबित हुए और धरातल पर हालात ढाक के तीन पात जैसे ही बने हुए हैं. इस बार दिलावर कठोरता से पालना करा पाए तो विभाग में यह नजीर साबित हो सकता है, लेकिन शिक्षकों में नाराजगी बढ़ सकती है. कई शिक्षक नेताओं ने आदेश को गैर व्यावहारिक माना है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- सीएम विष्णुदेव साय ने सशस्त्र सेना वयोवृद्ध दिवस पर शहीद सैनिकों के परिवारों का किया सम्मान
- New WhatsApp Chat features : यूज़र्स को अब मिलेंगे कैमरा इफेक्ट्स, सेल्फी स्टिकर्स और पर्सनलाइजेशन के नए विकल्प
- Tata Nexon 2025 लॉन्च : Brezza, Venue, Sonet और XUV 3OO से होगी टक्कर, जानें पूरी डिटेल्स
- मनु भाकर के ओलंपिक पदकों का रंग पड़ा फीका, अब बदले जाएंगे दोनों मेडल
- Hero Destini 125 का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और अपडेट्स