
Rajasthan News: सिकंदराबाद. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने तेलंगाना में लोगों से वादाखिलाफी की है. यहां विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने छह गारंटियों को 100 दिनों में पूरा करने का वादा किया था लेकिन सत्ता में आने के बाद पार्टी अपने वादों से पीछे हट गई और जनता को कोई राहत नहीं मिली.

उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने राजस्थान में भी किसानों से कर्ज माफी का वादा किया था, लेकिन पूरा कभी नहीं किया. कांग्रेस के चरित्र में केवल छल-कपट और झूठ है. शर्मा सोमवार को तेलंगाना के सिकंदराबाद में केन्द्रीय पर्यटन मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी जी किशन रेड्डी के समर्थन में प्रवासी सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऐसे अभूतपूर्व फैसले लिए हैं, जो कांग्रेस सपने में भी नहीं सोच सकती है.
कश्मीर में धारा 370 को हटाना हो या अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य-दिव्य-नव्य मंदिर का निर्माण, ये केवल मोदी के नेतृत्व में ही हो सकता है. उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में आज भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. 2027 तक हम विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि तेलंगाना में सरकार बदली है, कार्यशैली नहीं. पहले यहां बीआरएस ने राज्य के लोगों के हितों पर कुठाराघात किया. अब यहां कांग्रेस वादाखिलाफी कर जनता को छलने का काम कर रही है. पर जनता कांग्रेस के प्रपंच को समझ गई है और तेलंगाना की प्रगति के लिए भाजपा के महत्व को भी समझ गई हैं. यहां प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में भाजपा को अपार समर्थन मिल रहा है.
तेलंगाना का राजस्थानी समाज भी कंधे से कंधा मिलाकर बीजेपी को सशक्त कर रहा है. लोकसभा चुनावों में जनता के भरपूर आर्शीवाद से नरेन्द्र मोदी प्रचण्ड बहुमत के साथ फिर से प्रधानमंत्री पद पर हैट्रिक लगाएंगे. उन्होंने कहा कि मोदी के मार्गदर्शन में राजस्थान की डबल इंजन की सरकार लोककल्याणकारी राज्य की परिकल्पना को त्वरित गति से साकार कर रही है. हमारी सरकार ने महज 3 महीनों में ऐसे फैसले लिए हैं, जिनका इंतजार प्रदेश दशकों से कर रहा था.
पूर्वी राजस्थान के 21 जिलों की लाइफलाइन ईआरसीपी परियोजना का क्रियान्वयन और यमुना जल समझौते पर एमओयू कर शेखावाटी अंचल को जल की आपूर्ति उपलब्ध करवाना, ये सब मोदी गारंटी में ही संभव है. उन्होंने कहा कि खनन एवं नकल माफिया और संगठित अपराध पर सख्त कार्रवाई करते हुए राजस्थान ने सुशासन का एक मॉडल स्थापित किया है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- तहसीलदारों के खिलाफ सीएम मान करेंगे कार्रवाई, डेडलाइन हुई खत्म
- अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला: SC के बाद अब दिल्ली HC ने भी दी क्रिश्चियन मिशेल को जमानत, 6 साल से जेल में है आरोपी
- 9 मार्च को कांग्रेस विधायक दल की बैठक: बजट सत्र को लेकर बनेगी रणनीति, प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी भी होंगे शामिल
- सम्पर्क योजना को लेकर मुख्य सचिव सख्त : जिलाधिकारियों को दी कड़ी हिदायत, बोलीं- माह में एक बार समीक्षा जरूर करें
- CG NEWS : राज्य सूचना आयुक्त के दो पदों के लिए मंगाए गए आवेदन, जानिए पूरी डिटेल…