Rajasthan News: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव को देखते हुए देशभर में आपातकालीन तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी हैं। केंद्र और राज्य सरकारें हर स्तर पर अलर्ट मोड में आ चुकी हैं। ऐसे में राजस्थान के कोटा जिले में भी चिकित्सा सेवाओं को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

कोटा भी अति संवेदनशील शहरों की सूची में
एलओसी पर मौजूदा हालात के मद्देनज़र देशभर के 244 शहरों को अत्यंत संवेदनशील घोषित किया गया है, जिनमें कोटा भी शामिल है। हाड़ौती क्षेत्र का यह प्रमुख शहर किसी भी आपात स्थिति में बड़ी भूमिका निभा सकता है, इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने विशेष निर्देश जारी किए हैं।
डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द
कोटा के सभी सरकारी अस्पतालों में कार्यरत डॉक्टरों, नर्सों और चिकित्सा कर्मियों की छुट्टियां अगले आदेश तक रद्द कर दी गई हैं। सभी को निर्देश दिया गया है कि वे अपने मोबाइल फोन 24 घंटे चालू रखें ताकि बुलावे पर तुरंत ड्यूटी जॉइन कर सकें।
एमबीएस अस्पताल में व्यापक तैयारियां
कोटा के एमबीएस अस्पताल में विशेष इंतजाम किए गए हैं:
- सभी वार्डों में 5-5 अतिरिक्त बेड लगाए गए हैं।
- आईसीयू में 20 बेड रिज़र्व कर दिए गए हैं।
- ऑक्सीजन, दवाएं और ब्लड बैंक में पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित किया गया है।
सरकार की अपील: सहयोग करें, घबराएं नहीं
प्रशासन की ओर से आम जनता से अपील की गई है कि वे फेक न्यूज़ और अफवाहों पर ध्यान न दें, और किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबर के जरिए संपर्क करें। संकट की घड़ी में सहयोग और संयम ही सबसे बड़ा सहारा है।
पढ़ें ये खबरें
- MP में बोर्ड परीक्षा में पास कराने के नाम पर ठगी: संबंधित अधिकारी बताकर Call कर रहे साइबर ठग, शिकायत के लिए इस नंबर पर करें संपर्क
- CG IAS Promotion : 2010 बैच के चार आईएएस का प्रमोशन, रानू और जेपी मौर्या की रुकी पदोन्नति, देखें लिस्ट…
- Gold-Silver Rate Today: मंहगे हो गए सोना-चांदी, अभी और बढ़ेगी कीमत, जानिए लेटेस्ट Price…
- खरमास के बाद जेडीयू से अलग RCP सिंह कर सकते है मुख्यमंत्री के साथ मंच साझा, दही चूड़ा भोज में दिखे सियासी संकेत
- सीएम रेखा गुप्ता ने देर रात पीतमपुरा अटल कैंटीन पहुंचकर लिया फीडबैक, पूछा- सब ठीक! खाना अच्छा है?- देखिए VIDEO

