Rajasthan News: जयपुर: पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और पंजाब के प्रभारी हरीश चौधरी के बीच अहम मुलाकात हुई है. इन दोनों नेताओं की मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर है. यह मुलाकात हरीश चौधरी के सरकारी बंगले पर हुई जहां एक घंटे तक दोनों के बीच बातचीत हुई.

बताया जा रहा है आगामी चुनाव में मारवाड़ की सियासीत को लेकर दोनों के बीच मंत्रणा हुई. हाल ही कांग्रेस नेता ज्योति मिर्धा के बीजेपी ज्वॉइन करने के बाद अब सचिन पायलट को लेकर भी अटकलों को बाजार गर्म है.

बेनीवाल से हो सकता है गठबंधन!

ऐसी चर्चा है कि जाट वोटों के बिखराव को रोकने के लिए कांग्रेस और रालोपा में कुछ सीटों को लेकर गठबंधन हो सकता है, वहीं चौधरी इसके खिलाफ हैं. उन्होंने हाल ही में बेनीवाल पर निशाना भी साधा था. चौधरी ने कहा था कि बेनीवाल से गठबंधन को लेकर कोई सच्चा कांग्रेसी कल्पना भी नहीं कर सकता है. ऐसे में पायलट और चौधरी की मुलाकात को लेकर इसी मुद्दे को जोड़कर देखा जा रहा है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें