Rajasthan News: उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवचरण मीना की अध्यक्षता में आगामी लोक सभा आम चुनाव-2024 की तैयारियों के लिए विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवचरण मीना ने लोक सभा आम चुनाव-2024 के दिरान विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारियों को पूर्व तैयारियाँ सुनिश्चित करते हुए कार्ययोजना बनाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न करवाने में सभी प्रकोष्ठों के अधिकारियों को गंभीरतापूर्वक अपने निर्धारित कर्तवय एवं दायित्व का निर्वहन किये जाने की बात कही।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवचरण मीना ने सामान्य व्यवस्था, 80$ व विशेष योग्यजनों के लिए परिवहन व्यवस्था, एफएसटी व एसएसटी दलों का गठन व प्रशिक्षण, स्वीप कार्ययोजना, ईडीसी सेंटर, प्रशिक्षण कलेण्डर, चुनाव सामग्री की आवश्यकता एवं उनका आंकलन, निविदा प्रक्रिया, मतपत्र मुद्रण कमेटी का गठन संबंधित अन्य कार्य, चुनाव संबंधित शिकायतों, डीईएमपी अपडेशन, विज्ञापन अधिप्रमाणन कमेटी का गठन एवं मतगणना स्थल सहित विभिन्न निर्वाचन संबंधित कार्यों के संबंध में की गई तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें