Rajasthan News: जोधपुर जिले में दूध और दूध से बने उत्पादों में मिलावट रोकने और उनकी गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (आरसीडीएफ) “दूध का दूध, पानी का पानी” अभियान शुरू कर रहा है.
प्रदेशभर में 10 जनवरी से 21 दिवसीय यह अभियान शुरू हुआ है, जो 30 जनवरी तक चलेगा. इस दौरान सरस डेयरियों द्वारा आयोजित जांच शिविरों में उपभोक्ता अपने दूध की आन-द-स्पॉट जांच करवा सकेंगे और प्राथमिक जांच परिणाम तुरंत प्राप्त कर सकेंगे. शिविर का समय सुबह 7:30 से 10:00 बजे तक रहेगा. इन शिविरों में उपभोक्ता अपने दूध की जांच करवा सकते हैं और उत्पादों की गुणवत्ता के बारे में जागरूक हो सकते हैं.
पहली बार चलेगा जांच अभियान
आरसीडीएफ की प्रबंध संचालक श्रुति भारद्वाज ने बताया कि यह पहली बार है जब राज्यभर में सरस डेयरियों द्वारा एक साथ उपभोक्ताओं के लिए निशुल्क दूध जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. उपभोक्ता अपने दूध के सैंपल किसी भी कार्यदिवस में सरस डेयरियों में जांच के लिए दे सकते हैं. जांच के लिए खुला दूध या किसी भी ब्रांड का दूध लाया जा सकता है.
पश्चिमी राजस्थान दुग्ध उत्पादक संघ की पहल
पश्चिमी राजस्थान दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड ने भी इस अभियान की शुरुआत की है. शुक्रवार को रेलवे डीएस कॉलोनी और मेडिकल कॉलेज चौराहे पर शिविरों से अभियान की शुरुआत हुई.
आगामी शिविरों का कार्यक्रम
13 जनवरी: हड्डी मिल, बासनी सेकंड फेज
17 जनवरी: हाईकोर्ट कॉलोनी, रातानाडा
20 जनवरी: शक्ति कॉलोनी, लोको रोड
24 जनवरी: धापी मार्बल, बनाड़ रोड
27 जनवरी: मावड़ियों की घाटी, सूरसागर
30 जनवरी: जगदंबा कॉलोनी, प्रतापनगर
पढ़ें ये खबरें
- Maha Kumbh 2025 : अगर इसे सुन लिया तो समझ जाएंगे कि हमें कुंभ क्यों जाना चाहिए, प्रेमानंद महाराज से सुनिए महाकुंभ की महिमा
- ‘खुल्लम-खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों’: लड़की को पहले बाइक की टंकी पर बिठाया, फिर रोमांस करने में मस्त हुआ युवक, देखें आशिकी का VIDEO
- खबर का असर: बिना फ्रंट कांच के सड़क पर दौड़ रही यात्री बस पर हुई कार्रवाई, RTO ने काटा इतने हजार का चालान, यात्रियों की जान से हो रहा था खिलवाड़
- साइबर ठगी के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़: पहले से गिरफ्तार 12 आरोपियों के 6 अन्य साथी हैदराबाद और हरियाणा से अरेस्ट, फर्जी गेमिंग एप और सोशल मीडिया के जरिए ठगी का खेल
- Vastu Shastra: वास्तु शास्त्र के अनुसार इन पक्षियों की तस्वीरें रखे घर पर, भाग्य के साथ-साथ बढ़ती है सुख-समृद्धि…