Rajasthan News: जोधपुर जिले में दूध और दूध से बने उत्पादों में मिलावट रोकने और उनकी गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (आरसीडीएफ) “दूध का दूध, पानी का पानी” अभियान शुरू कर रहा है.
प्रदेशभर में 10 जनवरी से 21 दिवसीय यह अभियान शुरू हुआ है, जो 30 जनवरी तक चलेगा. इस दौरान सरस डेयरियों द्वारा आयोजित जांच शिविरों में उपभोक्ता अपने दूध की आन-द-स्पॉट जांच करवा सकेंगे और प्राथमिक जांच परिणाम तुरंत प्राप्त कर सकेंगे. शिविर का समय सुबह 7:30 से 10:00 बजे तक रहेगा. इन शिविरों में उपभोक्ता अपने दूध की जांच करवा सकते हैं और उत्पादों की गुणवत्ता के बारे में जागरूक हो सकते हैं.
पहली बार चलेगा जांच अभियान
आरसीडीएफ की प्रबंध संचालक श्रुति भारद्वाज ने बताया कि यह पहली बार है जब राज्यभर में सरस डेयरियों द्वारा एक साथ उपभोक्ताओं के लिए निशुल्क दूध जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. उपभोक्ता अपने दूध के सैंपल किसी भी कार्यदिवस में सरस डेयरियों में जांच के लिए दे सकते हैं. जांच के लिए खुला दूध या किसी भी ब्रांड का दूध लाया जा सकता है.
पश्चिमी राजस्थान दुग्ध उत्पादक संघ की पहल
पश्चिमी राजस्थान दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड ने भी इस अभियान की शुरुआत की है. शुक्रवार को रेलवे डीएस कॉलोनी और मेडिकल कॉलेज चौराहे पर शिविरों से अभियान की शुरुआत हुई.
आगामी शिविरों का कार्यक्रम
13 जनवरी: हड्डी मिल, बासनी सेकंड फेज
17 जनवरी: हाईकोर्ट कॉलोनी, रातानाडा
20 जनवरी: शक्ति कॉलोनी, लोको रोड
24 जनवरी: धापी मार्बल, बनाड़ रोड
27 जनवरी: मावड़ियों की घाटी, सूरसागर
30 जनवरी: जगदंबा कॉलोनी, प्रतापनगर
पढ़ें ये खबरें
- ‘कल्पनाएं: बेहतर भारत की’ कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति धनखड़ का संबोधन, कहा- विकसित भारत के सपने को साकार करने में युवाओं की है महत्वपूर्ण भूमिका
- शादी की आड़ में घुसा किडनैपर: पैलेस में रहा, खाना खाया फिर 6 साल की मासूम का किया अपहरण, सायरन सुना तो रेलवे ट्रैक पर छोड़कर भागा, नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में जा चुका है जेल
- तुर्किए के रिसॉर्ट में लगी आग, 66 लोगों की मौत, 234 लोग ठहरे थे, इस तरह बचाई अपनी जान
- मोतिहारी में ऑनर किलिंग, गांव के लड़ेक से प्यार करती थी अमीषा, पूरे परिवार ने मिलकर बेटी को जान से मार डाला
- ‘इस कठमुल्ले के ऊपर…’, महंत राजू दास के पोस्ट पर भड़क उठीं सपा सांसद Priya Saroj, बोलीं- अभी तक ये जेल क्यों नहीं गया?