Rajasthan News: गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम को जयपुर जिला एडीजे कोर्ट-4 से विदेश यात्रा की सशर्त अनुमति मिल गई है। अदालत ने उन्हें 8 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2025 तक डेनमार्क जाने की मंजूरी दी है। पीठासीन अधिकारी विद्यानंद शुक्ला ने आदेश में स्पष्ट किया कि यात्रा पर रवाना होने से पहले बेढम को आवश्यक दस्तावेज अदालत के समक्ष पेश करने होंगे और वापसी के बाद यात्रा की जानकारी भी कोर्ट को देनी होगी।

बेढम की ओर से अधिवक्ता अश्विनी बोहरा ने दलील दी कि गोपालगढ़ हिंसा प्रकरण में 30 सितंबर 2013 को चालान पेश हो चुका है, लेकिन पिछले बारह वर्षों से ट्रायल लंबित है। इस बीच राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में किसानों के लिए नॉलेज एनहांसमेंट प्रोग्राम की घोषणा की थी। इसके पहले चरण के तहत प्रगतिशील किसानों को डेनमार्क, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और ब्राजील जैसे देशों में भेजा जाना है। डेनमार्क में इस सिलसिले में नॉलेज शेयरिंग मीटिंग रखी गई है, जिसमें पशुपालन और ग्रामीण विकास विभाग का डेलिगेशन हिस्सा लेगा। चूंकि जवाहर सिंह बेढम इस विभाग के राज्यमंत्री हैं, इसलिए उनकी मौजूदगी जरूरी बताई गई।
अदालत में पेश कैबिनेट सचिव का प्रारूप भी रखा गया, जिसमें यह उल्लेख था कि मुख्यमंत्री ने उनकी विदेश यात्रा को स्वीकृति प्रदान कर दी है। हालांकि भारत सरकार की ओर से अनुमोदन अभी लंबित है। इसी आधार पर कोर्ट ने उन्हें सशर्त विदेश जाने की अनुमति दी।
गौरतलब है कि बेढम पर 2011 में भरतपुर के गोपालगढ़ में हुई सांप्रदायिक हिंसा के मामले में आरोप हैं। उस घटना में मेव और गुर्जर समुदायों के बीच झड़प हुई थी, जिसमें करीब 45 लोगों की जान गई थी। इसी प्रकरण में वे आज भी आरोपी हैं और मामला अदालत में विचाराधीन है।
पढ़ें ये खबरें
- CG News : RTE के तहत प्रवेश की प्रक्रिया में बदलाव, प्राइवेट स्कूलो में अब पहली कक्षा से होगा एडमिशन
- इमरान खान की बहनों को कैमिकल की पानी से नहलायाः हाड़ कंपाने वाली ठंड में आधी रात किया जुल्म, पूर्व पीएम पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ कई दिनों से जेल के बाहर धरने पर बैठे हैं उनके समर्थक
- मुजफ्फरपुर में पिता ने अपने 3 बच्चियों के साथ लगाई थी फांसी, चार की मौत के बाद विपक्ष ने खड़े किए सवाल, तेजस्वी यादव बोले – आर्थिक तंगी और भूखमरी से परेशान परिवार ने उठाया यह कदम
- दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने प्रदूषण के लिए मांगी माफी, दिल्ली में अवैध दवाओं के कारोबार पर सरकार का शिकंजा, CM रेखा गुप्ता ने सुनहरी नाले की डीसिल्टिंग का लिया जायजा, दिल्ली-NCR में प्रदूषण से स्वास्थ्य संकट, दिल्ली चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू के बाद अब रैबीज का खतरा
- ऋषिकेश में भीषण सड़क हादसा: खड़े ट्रक से टकराई अनियंत्रित कार, चार युवकों की मौत


