Rajasthan News: राजस्थान के कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद की जान एक पल के लिए आफत में पड़ गई। जब उनके गले में एक व्यक्ति ने अचानक दो-दो कोबरा डाल दिए। जिसके बाद मंत्री घबराकर अपनी कुर्सी से उठ गए और सांपों को झटक कर अपने से दूर कर दिया। बता दें कि यह घटना शनिवार रात की है।
बता दें कि पोकरण में शनिवार को लिटिल ड्रीम स्कूल के वार्षिकोत्सव का आयोजन था। जहां मंत्री सालेह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। इसी दौरान एक सपेरा कोबरा सांप का जोड़ा लाकर मंत्री के गले में डालने लगा। इस घटना से मंत्री डर गए और कुर्सी से खड़े होकर उन्होंने सांपों को खुद से दूर फेंक दिया।
जब सपेरे को अपनी गलती का एहसास हुआ, तो उसने मंत्री के पैर छूकर माफी मांगी। जिसके बाद मंत्री ने सपेरे को माफ कर दिया। सपेरे ने कहा कि उसने यह हंसी-मजाक में खेल दिखाते हुए किया था। बता दें कि कार्यक्रम में सपेरे को सांपों का खेल दिखाने के बुलाया गया था। मगर अचानक ही सपेरा मंच पर पहुंच गया।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- अध्यक्ष और पार्षद लापता: गांव में सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, लापता के लगाए पोस्टर
- IND vs SA 4th T20 : 2024 के अपने अंतिम टी20 मैच में भारत ने किया कमाल, 2025 में अब इस टीम से होगा मुकाबला …
- एक ही मोहल्ले में दो सुसाइड: मोबाइल रिचार्ज न कराने पर पति से नाराज महिला ने की आत्महत्या, दूसरी ने इस वजह से उठाया खौफनाक कदम
- मुंबई में 26/11 हमले के बाद कसाब को बिरयानी परोसी गई , कांग्रेस पर जेपी नड्डा ने साधा निशाना
- ठंड के मौसम में बढ़ जाता है गर्म पानी का इस्तेमाल, लेकिन इन पांच जगहों में भूल के भी ना करें Use…