
Rajasthan News: राजस्थान के कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद की जान एक पल के लिए आफत में पड़ गई। जब उनके गले में एक व्यक्ति ने अचानक दो-दो कोबरा डाल दिए। जिसके बाद मंत्री घबराकर अपनी कुर्सी से उठ गए और सांपों को झटक कर अपने से दूर कर दिया। बता दें कि यह घटना शनिवार रात की है।

बता दें कि पोकरण में शनिवार को लिटिल ड्रीम स्कूल के वार्षिकोत्सव का आयोजन था। जहां मंत्री सालेह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। इसी दौरान एक सपेरा कोबरा सांप का जोड़ा लाकर मंत्री के गले में डालने लगा। इस घटना से मंत्री डर गए और कुर्सी से खड़े होकर उन्होंने सांपों को खुद से दूर फेंक दिया।
जब सपेरे को अपनी गलती का एहसास हुआ, तो उसने मंत्री के पैर छूकर माफी मांगी। जिसके बाद मंत्री ने सपेरे को माफ कर दिया। सपेरे ने कहा कि उसने यह हंसी-मजाक में खेल दिखाते हुए किया था। बता दें कि कार्यक्रम में सपेरे को सांपों का खेल दिखाने के बुलाया गया था। मगर अचानक ही सपेरा मंच पर पहुंच गया।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- कल ‘छावा’ फिल्म देखने जाएंगे CM डॉ. मोहन, कैबिनेट मंत्री और MLA के साथ देखेंगे संभाजी महाराज के शौर्य की कहानी
- निरहुआ ने आम्रपाली के साथ ये क्या कर दिया, सोशल मीडिया में VIDEO हुआ वायरल
- राजामौली की फिल्म SSMB-29 की शूटिंग का वीडियो हुआ लीक, खूबसूरत वादियों में एक्शन करते दिखे साउथ सुपरस्टार महेश बाबू, एक झलक पाने उमड़ी फैंस की भीड़
- चेंबर चुनाव में कांग्रेस की निगाहें, उतार सकती है उम्मीदवार
- Lalluram Impact: लात कांड पर नपगए नेताजी, नगरपालिका अध्यक्ष विष्णु शर्मा को BJP ने जारी किया कारण बताओ नोटिस