Rajasthan News: राजस्थान के कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद की जान एक पल के लिए आफत में पड़ गई। जब उनके गले में एक व्यक्ति ने अचानक दो-दो कोबरा डाल दिए। जिसके बाद मंत्री घबराकर अपनी कुर्सी से उठ गए और सांपों को झटक कर अपने से दूर कर दिया। बता दें कि यह घटना शनिवार रात की है।
बता दें कि पोकरण में शनिवार को लिटिल ड्रीम स्कूल के वार्षिकोत्सव का आयोजन था। जहां मंत्री सालेह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। इसी दौरान एक सपेरा कोबरा सांप का जोड़ा लाकर मंत्री के गले में डालने लगा। इस घटना से मंत्री डर गए और कुर्सी से खड़े होकर उन्होंने सांपों को खुद से दूर फेंक दिया।
जब सपेरे को अपनी गलती का एहसास हुआ, तो उसने मंत्री के पैर छूकर माफी मांगी। जिसके बाद मंत्री ने सपेरे को माफ कर दिया। सपेरे ने कहा कि उसने यह हंसी-मजाक में खेल दिखाते हुए किया था। बता दें कि कार्यक्रम में सपेरे को सांपों का खेल दिखाने के बुलाया गया था। मगर अचानक ही सपेरा मंच पर पहुंच गया।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- इतना गुस्सा!, खाना देने की बजाए मोबाइल में व्यस्त पत्नी को पति ने दूसरी मंजिल से फेंका नीचे…
- Allu Arjun के समर्थन में आए K. Annamalai, सीएम रेवंत रेड्डी पर हमला बोलते हुए कहा- तेलंगाना में सुपरस्टार कौन है …
- दो नाबालिग ने छात्र को बनाया मुर्गा, फिर बरसाए लात-घूंसे, Video हुआ वायरल
- COVID Vaccine: कोरोना वैक्सीन नहीं, युवाओं की अचानक मौत के पीछे ये 5 कारण हैं जिम्मेदार, ICMR की रिसर्च में हुआ खुलासा
- ‘भारत में रहने वाले ईसाई और मुसलमान हिंदू’, धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, कहा- उनकी 8वी-9वी पीढ़ी पहले रामलाल, श्यामलाल थे