![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Rajasthan News: राजस्थान के कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद की जान एक पल के लिए आफत में पड़ गई। जब उनके गले में एक व्यक्ति ने अचानक दो-दो कोबरा डाल दिए। जिसके बाद मंत्री घबराकर अपनी कुर्सी से उठ गए और सांपों को झटक कर अपने से दूर कर दिया। बता दें कि यह घटना शनिवार रात की है।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/04/Rajasthan-News-68.jpg)
बता दें कि पोकरण में शनिवार को लिटिल ड्रीम स्कूल के वार्षिकोत्सव का आयोजन था। जहां मंत्री सालेह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। इसी दौरान एक सपेरा कोबरा सांप का जोड़ा लाकर मंत्री के गले में डालने लगा। इस घटना से मंत्री डर गए और कुर्सी से खड़े होकर उन्होंने सांपों को खुद से दूर फेंक दिया।
जब सपेरे को अपनी गलती का एहसास हुआ, तो उसने मंत्री के पैर छूकर माफी मांगी। जिसके बाद मंत्री ने सपेरे को माफ कर दिया। सपेरे ने कहा कि उसने यह हंसी-मजाक में खेल दिखाते हुए किया था। बता दें कि कार्यक्रम में सपेरे को सांपों का खेल दिखाने के बुलाया गया था। मगर अचानक ही सपेरा मंच पर पहुंच गया।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- मोतिहारी: शराब से भरे ड्रम में डूबने से 4 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत, पुआल के नीचे छिपाकर रखी थी दारू
- डोनाल्ड ट्रंप का एक और धमाकेदार फैसला, वीमेन स्पोर्ट्स में ट्रांसजेंडर्स एथलीट्स को अब No Entry,
- Rajasthan News: देवी सिंह भाटी ने टाला विधानसभा घेराव, सीएम भजनलाल से मुलाकात के बाद बनी सहमति
- पंचायत चुनाव का बहिष्कार : जावा को स्वतंत्र पंचायत नहीं बनाने से नाराज ग्रामीणों ने लिया फैसला, कई बार शासन-प्रशासन को लिख चुके हैं पत्र
- ‘एक-एक सीट के लिए तरसेगा विपक्ष’, बिहार चुनाव के लिए NDA ने भरी हुंकार, सीटों पर तालमेल के लिए बैठकों का दौर जारी