Rajasthan News: राजाखेड़ा (धौलपुर). 8 मार्च को राजाखेड़ा के हाट मैदान में हुई कृषक छोटेलाल की हत्या के मामले में राजस्थान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इस मामले में पुलिस ने मृतक के भतीजे को गिरफ्तार किया है. हालांकि इस मामले में मृतक की पत्नी ने 5 लोगों के खिलाफ नामजद हत्या का मामला दर्ज करवाया था. लेकिन उनकी संलिप्तता नहीं मिल पाई.

पुलिस की पूछताछ में ये खुलासा हुआ है कि भतीजे को उसके चाचा ने होली में ट्यूबवेल से पानी लेने से मना किया था. इसी बात से नाराज भतीजे ने होली के नशे में अपने चाचा की हत्या की थी. बता दें कि धुलंडी के दिन दिनदहाड़े छोटेलाल की हाट मैदान बाइपास पर खेत मे बने ट्यूबवैल पर गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. इस घटना से सम्पूर्ण क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया.

कैसे हुआ पूरे मामले का खुलासा ?

पुलिस जांच में छोटेलाल के नाबालिग भतीजे की गतिविधियां संदिग्ध मिलीं. नाबालिग भतीजे से पूछताछ की तो उसने चाचा छोटेलाल की हत्या करना स्वीकार किया. उसकी सूचना पर हत्या में शामिल कट्टा व कारतूस जब्त कर लिया गया है. आरोपी ने बताया कि चाचा छोटेलाल उसे अपनी विद्युत लाइन से पानी लेने से मना करता था. होली वाले दिन वह काफी नशे में था. उसने अपने चाचा छोटेलाल को अकेले जाते देखा तो उसने पीछे से कट्टा लगाकर ट्रिगर दबा दिया.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें