Rajasthan News: कोटा. वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्प्लॉयज यूनियन की मुख्यालय स्तर की वर्ष 2024 की द्वितीय पीएनएम मीटिंग गुरुवार को महाप्रबंधक शोभना बंधोपाध्याय की अध्यक्षता में हुई. यूनियन के सहायक महामंत्री नरेश मालव ने बताया कि मीटिंग के पहले दिन यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव और अध्यक्ष टीके गौतम ने ऑउटसेट मद एवं विभिन्न एजेंडा मदों पर चर्चा करते हुए कई लाभकारी निर्णय कराए.
प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर और प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक ने यूनियन के मद पर सकारात्मक निर्णय दिया. उन्होंने बताया कि इस वर्ष पश्चिम मध्य रेलवे में रनिंग स्टाफ के 1050 पद सृजित करने का प्रस्ताव अकाउंट्स को भेजा है, जो शीघ्र जारी किया जाएगा.
इसके बाद कटनी और इटारसी में रनिंग स्टाफ का रिफ्रेशर एवं अन्य कोर्स भी अगस्त माह से प्रारंभ कर दिए जाएंगे. जीरो नंबर से चलने वाली हॉलीडे स्पेशल गाड़ियों को भी कैडर रिव्यू में शामिल कर नए केडर रिव्यू में पद सृजित किए गए हैं. कोटा मंडल में 8 नए पद शंटर्स के सृजित किए जाएंगे. टीसीसी और टीएलसी के लिए भी अतरिक्त पदों का सृजन किया जाएगा. मोतीपुरा में रनिंग रूम की समस्या तथा वहां स्टाफ की टेंपरेरी चल रही पदस्थापना को खत्म करने पर भी मंडल से चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि यूनियन के सहयोग से इस वर्ष की परफॉर्मेंस इंडेक्स के अनुसार पम रेल, भारतीय रेलवे में परफॉर्मेंस के आधार पर दूसरे नंबर है जो बड़ी उपलब्धि है. कोटा वर्कशॉप ने रिकॉर्ड 662 वैगन का पीओएच एक माह में किया है.
एक साथ तीन माह की मिलेगी दवाइयां: यूनियन की मांग पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने निर्णय दिया कि मरीजों को एक साथ तीन महीने की दवाइयां रेलवे अस्पताल से दी जाएगी. जो पहले एक माह की दी रही थीं. प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर ने अवगत कराया कि पश्चिम मध्य रेलवे के सभी शेडों को निर्देशित कर दिया है कि शेड आउट से पहले लोको का एसी कार्यरत होना सुनिश्चित किया जाएगा.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Champions Trophy 2025: टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल, ये दिग्गज बनने जा रहा नया बैटिंग कोच
- राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की समीक्षा बैठक: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा- प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है बैंकिंग सिस्टम
- India Mobility Global Expo 2025: एंट्री मुफ्त,पास के लिए किसी से पूछने की जरूरत नहीं, जानें कैसे…
- रियल एस्टेट सेक्टर को लेकर MP सरकार की पहल, क्रेडाई के सुझावों पर उच्चस्तरीय समिति का किया गठन
- किसान आंदोलन : 21 जनवरी को दिल्ली कूच की तैयारी, सरवन पंधेर का ऐलान