Rajasthan News: जोधपुर. शहर के पाल रोड स्थित अमृत नगर में रहने वाली एक युवती से शातिरों ने टेलीग्राम टास्क पर गूगल रिव्यू के नाम पर ठगी करते हुए 6.11 लाख रूपए ऐंठ लिए. शुरूआत में कुछ मुनाफा देते रहे फिर खाते में टास्क के नाम पर रकम डलवाते रहे. अब फोन बंद करने के साथ खाता फ्रिज कर दिया. पीड़िता ने देवनगर थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दी है.
अमृत नगर पाल रोड स्थित शंखेश्वर रेजीडेंसी में रहने वाली हर्षा गांग पुत्री अनिल कुमार गांग की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया है. इसमें बताया कि 2 जून को उसकी माताजी के पास में किसी शख्स का कॉल आया और वर्क फ्रॉम होम की जानकारी दी. तब उसने कॉल अटेंड किया और बात की.
अगले दिन उसके मोबाइल पर वाट्सअप चेट के माध्यम सेटेलीग्राम ऐप का डाउनलोड करवाने के साथ दस रूपए में खाता खुलवाया गया और उसे 18 टास्क पूरे करने के लिए कहा गया. पहले दो तीन तक तो उसे मुनाफा मिलता रहा और उसे क्रेडिट ऑन लाइन नजर आता था. बाद में शातिरों ने उसे अपने टेलीग्राम के ग्रुप से जोड़ा और जिसमें चार पांच सदस्य ही थे.
जिन्होंने उसे टास्क पूरा करने के साथ कभी तीन हजार तो कभी अन्य रकम डलवाते रहे. इस तरह टास्क की पूर्णता और रकम वापसी के लिए उस पर रूपए डालने का दबाव बनाया गया. उसने अपने तीन बैंक एकाउंट से शातिरों के खाते में 6 लाख 11 हजार 320 रूपए डाल दिए. बाद में बदमाशों ने रूपए खाता फ्रिज कर डाला. इस तरह उसे छह लाख से ज्यादा की ठगी कर ली गई. देवनगर पुलिस ने धोखाधड़ी में प्रकरण दर्ज करते हुए जांच आरंभ की है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Today’s Top News: बीजापुर के जंगलों में पुलिस-नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, शराब घोटाले में पूर्व IAS विवेक ढांड का नाम आया सामने, महाकुंभ पर सियासी बयानबाजी, रेलवे ने 10 ट्रेनों को किया रद्द, रिहायसी इलाके में नजर आया तेंदुआ… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- MP TOP NEWS TODAY: शहडोल में 7वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का सफल आयोजन, भाजपा जिला अध्यक्षों की नई लिस्ट जारी, प्रदेश के सभी प्राइवेट कॉलेजों की होगी जांच, मोहन भागवत के बयान पर गरमाई सियासत, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- सांवले रंग और अंग्रेजी में कमजोर बहू को सुसराल वाले मारते थे ताने, नविवाहिता ने उठाया खौफनाक कदम, अब कॉलेज में हुआ ये बड़ा खुलासा
- ‘कोई विचारधारा नहीं, सिर्फ कुर्सी से मतलब’, जानें मुकेश सहनी ने किसके लिए कही ये बात?
- नक्सलवाद के अंधकार को मिटाकर प्रदेश में शांति और विकास की रोशनी फैलाने के लिए सरकार दृढ़ संकल्पित- मुख्यमंत्री साय