Rajasthan News: नोखा. देसलसर गांव में करीब डेढ़ माह पूर्व बंद मकान में हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश कर पुलिस ने सोमवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. इस चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला परिवादी का भांजा और उसका एक साथी शामिल था. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर चुराए गए आभूषण भी बरामद किए.
पुलिस के मुताबिक देसलसर निवासी ओमप्रकाश पुत्र हरखाराम छींपा ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 21 फरवरी को परिवार में शादी होने पर वह परिवार सहित मायरा भरने गए थे. शाम को वापस आए, तो घर में रखे 90 हजार रुपए, पांच चांदी की पायल, सात सोने की अंगूठी, तीन सोने के व दो चांदी के फूलड़े, एक सोने की रखड़ी गायब थे.
रिपोर्ट में चोरी करने का संदेह जाहिर करते हुए कुछ नाम भी लिखवाए गए. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले और तकनीकी विश्लेषण से चोरी की वारदात का खुलासा कर आरोपी जसरासर निवासी विकास पुत्र बजरंग लाल छींपा और सुखदेव पुत्र मुनीराम नायक को गिरफ्तार किया. उनसे पूछताछ कर चोरी के आभूषण भी बरामद किए.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- रायपुर जिले के 24 केंद्रों में बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड, जानिए कहां-कहां मिलेगी सुविधा
- उप राष्ट्रपति ने किया ‘नमो घाट’ का उद्घाटन, CM योगी को बताया तपस्वी, बोले – विकास के लिए PM की तरह प्रतिबद्ध
- शादी का कोट पहनकर दो युवक बन गए TC… लगे यात्रियों की टिकट चेक करने, अब पहुंचे जेल
- छत्तीसगढ़ पारिस्थितिकी पुनर्स्थापन नीति पर द्वितीय राज्य स्तरीय परामर्श कार्यशाला, नवा रायपुर में 18 नवंबर को होगा आयोजन
- तो क्या अभिषेक बनर्जी ही संभालेंगे बंगाल की सियासत? पहले कुणाल घोष और अब कबीर की मांग