Rajasthan News: जोधपुर. शहर के एयरपोर्ट स्थित पाबूपुरा बस्ती में रहने वाले एक युवक ने अपने चाचा की धमकी से आहत होकर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. वह घर की दीवार बनाना चाहता था. चाचा की धमकी के बाद आहत हुए युवक ने फंदा लगा लिया. मृतक की मां की तरफ से पुलिस ने आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किए जाने का मामला दर्ज किया है. मामले में अग्रिम जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया मामला प्रापर्टी विवाद का सामने आया है. युवक के पिता की भी पांच महिने पहले मौत त हो चुकी है.
एयरपोर्ट थाना पुलिस ने बताया कि पाबूपुरा की रहने वाली गीता पत्नी मोहनलाल नायक ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसका 23 साल का बेटा अनिल 25 नवंबर को अपने चाचा रामदेव के पास में गया और घर की दीवार बनाने को कहा था. तब उसके चाचा ने मना करने के साथ ही जान की धमकी देने के साथ हाथ-पैर तोड़ देने को कहा था. अनिल रात में आया और मां से कहा कि काका ने दीवार बनाने की बात को लेकर जान की धमकी दी है.
अनिल की मां की तरफ से दी गई रिपोर्ट में बताया कि उसका पुत्र दो दिन तक उदास रहा और फिर उसने 27 नवम्बर को फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. रिपोर्ट में महिला ने अपने देवर रामदेव, उसके पुत्र उदय, नंदकिशोर उर्फ टिंकू रिंकू आदि पर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किए ज जाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी है. महिला के पति की पांच महिने पहले मौत हो चुकी है, जिस पर भी उसने संदेह जाहिर किया है. पुलिस ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला प्रापर्टी विवाद का लग रहा है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- MP में EOW का छापा: रतलाम में लेखाधिकारी के घर पर दी दबिश, धार में पिता के घर भी पहुंची टीम
- पटवारी और RI के जिले में निवास को लेकर नई गाइडलाइन जारीः तहसीलदारों को दिए गए निर्देश, डेली वर्किंग शीट होगी तैयार
- अमृतसर में बाबा साहेब की प्रतिमा तोड़ने का प्रयास, मायावती ने पंजाब सरकार पर साधा निशाना, बोली- कार्रवाई करें नहीं तो
- CG NEWS: नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, पर्चा फेंक कर फैलाया दहशत
- नगर निगम राजनांदगांव : कांग्रेस ने युवा नेता निखिल पर जताया भरोसा, भाजपा ने पूर्व सांसद-पूर्व महापौर मधुसूदन को दिया है टिकट