Rajasthan News: राजस्थान के मौसम में लगातार बदला देखने मिल रहा है। रविवार को हुई बरसात से जहां प्रदेश के कुछ जिलों का अधिकतम तापमान गिर गया। वहीं सोमवार को कई जिलों का मौसम सामान्य रहा।
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान दौसा, बीकानेर, झुंझुनूं, गंगानगर, जयपुर, हनुमानगढ़ और आसपास के इलाकों में आंधी चलने और कुछ जगहों पर बारिश के कारण पारे में गिरावट आई।
अगर पिछले 24 घंटों की बात करें तो झुंझुनूं के पिलानी में 8.6 मिमी, जयपुर में चाकसू में 5 मिलीमीटर, दौसा के लालसोट में 4 मिमी, जयपुर के जमवारामगढ़ में 3 मिमी, झुंझुनू के मलसीसर और चिड़ावा में चार-चार मिमी, झुंझुनूं के नवलगढ़ में 2 मिमी, हवाई अड्डे पर 2 मिमी, फागी में 2 मिमी के साथ कुछ इलाकों में एक-एक मिमी बरसात दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले एक दो दिन 26-27 अप्रैल को प्रदेश में एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिसके चलते 26 अप्रैल को राजस्थान के दक्षिणी भागों जैसे उदयपुर, जोधपुर और कोटा के इलाकों में बादल गरजने के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं।
वहीं 27-28 अप्रैल को आंधी, तूफान, तेज हवाएं और बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती हैं। मौसम विभाग ने जयपुर, अजमेर, बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग में बादल गरजने के साथ 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से धूल भरी आंधी और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। यहां बादल गरजने के साथ बरसात की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है। जिसके कारण प्रदेश के कुछ जिलों के के तापमान में 2 से 4 डिग्री तक गिरावट आ सकती है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Vastu Tips: वास्तु के अनुसार इन चीजों को अपने ऑफिस टेबल पर रखें, मिलेगी तरक्की
- हादसा, हिंसा और खूनी खेलः 2 बाइकों के बाद आपस में भिड़े 2 समुदाय के लोग, चाकूबाजी कर किया पथराव, CEO, कोतवाल और 1 युवक घायल
- ग्वालियर में फिर हुआ ‘बापू’ के हत्यारे का महिमामंडन, हिन्दू महासभा ने नाथूराम गोडसे का मनाया बलिदान दिवस
- मुजफ्फरपुर के सोनारपट्टी में DRI टीम की छापेमारी से मचा हड़कंप, भारी मात्रा में गोल्ड और कैश बरामद
- BIG BREAKING: भूकंप के झटकों से थर्राया गुजरात, कांप उठे लोग, रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई तीव्रता