Rajasthan News: बीकानेर जिले के श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र से मंगलवार को एक ऐसा मामला सामने आया जिसने इंसानियत को झकझोर दिया। एक अज्ञात महिला ने अपने महज 24 घंटे के नवजात बेटे को कूड़ेदान में फेंक दिया। मासूम के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुटे और पुलिस को सूचना दी गई।

घटना श्री डूंगरगढ़ कस्बे की है। नजमा नाम की एक महिला वहां से गुजर रही थी जब उसे कूड़ेदान से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। पहले उसने आसपास देखा, फिर कूड़ेदान के पास पहुंची तो अंदर एक लाल कंबल में लिपटा नवजात शिशु पड़ा मिला। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात को उप जिला अस्पताल, श्री डूंगरगढ़ ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि बच्चा करीब 24 घंटे पहले जन्मा है और फिलहाल स्वस्थ है। अस्पताल में भर्ती एक अन्य प्रसूता ने मानवीय संवेदना दिखाते हुए नवजात को स्तनपान कराया, जिससे उसकी जान बच गई।
पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और बच्चे को फेंकने वाली आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि नवजात को वहां किसने छोड़ा।
पढ़ें ये खबरें
- WTC Points Table 2025-27: 15 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में जीत, इंग्लैंड ने टीम इंडिया के रिकॉर्ड की बराबरी भी की, देखिए प्वाइंट टेबल की टॉप 5 टीमें कौन?
- ‘अपने बेटे से तेरा संबंध बनवाऊंगी’, स्टेटस लगाने पर पड़ोसियों ने की अभद्रता, महिला ने फांसी लगाकर दी जान
- गोवा हादसे से दिल्ली ने लिया सबक: नए साल के लिए बुकिंग बंद, क्षमता से ज्यादा नहीं होगी एंट्री
- Rajasthan High Court News: परमिट और फिटनेस लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं करने पर मांगा जवाब
- बांका के बड़ी ढाका गांव पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन व डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, दिवंगत माता को दी श्रद्धांजलि

