Rajasthan News : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महिला निधि के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को उपलब्ध कराये जाने वाले ऋण पर 8 प्रतिशत ब्याज अनुदान दिए जाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है।
मुख्यमंत्री गहलोत ने इस हेतु वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 12 करोड़ रुपए के अतिरिक्त वित्तीय प्रावधान के प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान की है। अन्य निर्णय के तहत मुख्यमंत्री ने दिव्यांगजनों हेतु संचालित अनुदानित शिक्षण संस्थाओं के कार्मिकों के मानदेय में 15 प्रतिशत वृद्धि के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।
बता दें कि इस प्रस्ताव के अनुसार स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को 2 वर्ष की अवधि के लिए उपलब्ध होने वाले 1 लाख रुपए तक के ऋण पर 8 प्रतिशत ब्याज अनुदान दिया जाएगा। गहलोत द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में की गई घोषणा की अनुपालना में यह स्वीकृति दी गई है।
बता दें कि गहलोत ने राज्य के स्वयं सहायता समूहों के वित्तीय प्रबंधन के लिए 26 अगस्त, 2022 को महिला समानता दिवस के अवसर पर राजस्थान महिला निधि की शुरूआत की थी। निधि के माध्यम से महिलाओं को सुगमता से रोजमर्रा की आवश्यकता एवं स्वरोजगार हेतु सुलभ व पर्याप्त मात्रा में ऋण उपलब्ध हो रहा है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- जिससे चल रहा था जमीनी विवाद, उसी के घर के सामने महिला ने की खुदकुशी
- दीवार तोड़कर घर में घुसी कार: पहले स्कूटी को मारी टक्कर, बाल बाल बचे पिता-पुत्री
- Bihar News: विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज, कहा- ‘ये लोग घड़ियाली आंसू बहाते हैं’
- ‘मम्मी! वैन वाले ड्राइवर अंकल गंदे हैं…,’ 4 साल के मासूम ने बताई पूरी बात तो भागकर थाने पहुंचे मां बाप- Sexual assault With 4 year Old Innocent
- चोरी के शक में पिटाई से अधेड़ की मौत, दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए थाने में डटे परिजन…