
Rajasthan News : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महिला निधि के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को उपलब्ध कराये जाने वाले ऋण पर 8 प्रतिशत ब्याज अनुदान दिए जाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है।
मुख्यमंत्री गहलोत ने इस हेतु वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 12 करोड़ रुपए के अतिरिक्त वित्तीय प्रावधान के प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान की है। अन्य निर्णय के तहत मुख्यमंत्री ने दिव्यांगजनों हेतु संचालित अनुदानित शिक्षण संस्थाओं के कार्मिकों के मानदेय में 15 प्रतिशत वृद्धि के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।

बता दें कि इस प्रस्ताव के अनुसार स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को 2 वर्ष की अवधि के लिए उपलब्ध होने वाले 1 लाख रुपए तक के ऋण पर 8 प्रतिशत ब्याज अनुदान दिया जाएगा। गहलोत द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में की गई घोषणा की अनुपालना में यह स्वीकृति दी गई है।
बता दें कि गहलोत ने राज्य के स्वयं सहायता समूहों के वित्तीय प्रबंधन के लिए 26 अगस्त, 2022 को महिला समानता दिवस के अवसर पर राजस्थान महिला निधि की शुरूआत की थी। निधि के माध्यम से महिलाओं को सुगमता से रोजमर्रा की आवश्यकता एवं स्वरोजगार हेतु सुलभ व पर्याप्त मात्रा में ऋण उपलब्ध हो रहा है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ‘सुल्तान को भी नहीं छोड़ा’, ईद से पहले 16 बकरा-बकरी चोरी, व्यापारी बनकर आए, कीमत लगाई और फिर रात में उठा ले गए
- होली से पहले खूनी वारदात से दहला गांव: सनकी पति ने कुल्हाड़ी से वारकर की पत्नी की हत्या, खुद फांसी लगाकर की आत्महत्या की कोशिश
- खत्म हुई सागौन की लकड़ी की ऑफलाइन नीलामी: 1 करोड़ 30 लाख में नीलाम हुई 758 लॉट लकड़ी, कई जिलों से शामिल हुए व्यापारी
- ‘हेमंत कटारे फर्जी उपनेता प्रतिपक्ष’, भूपेंद्र सिंह को कटारे ने बताया पागल, दोनों नेताओं के बीच जुबानी जंग हुई तेज, जानिए क्या कहा?
- कब हटाई जाएगी औरंगजेब की क्रब? महाराष्ट्र के मंत्री ने बताई तारीख, बोले- हटाते समय पत्रकारों को…