Rajasthan News: कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना-2023 के माध्यम से प्रतिवर्ष 100 दिन का रोजगार लोक कलाकारों को उपलब्ध करवाकर राज्य सरकार उन्हें सामाजिक सुरक्षा देगी। डा. कल्ला बुधवार को शासन सचिवालय में योजना के सफल क्रियान्वयन के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
डॉ. कल्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा अनुरूप मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना-2023 के अंतर्गत राजस्थान के स्थानीय या देशज कला के कलाकारों को 100 दिन का रोजगार दिया जाएगा। बजट घोषणा 2023-24 के क्रम में विभाग ने इस योजना का प्रारूप तैयार कर लिया है।
उन्होंने बताया कि स्थानीय कलाकारों को 100 दिन का रोजगार सुनिश्चित करने वाला राजस्थान संभवतः देश में पहला प्रदेश है। ये कलाकार गायन, वादन, नृत्य, अभिनय या नाटक करने वाले होंगे जो राज्य सरकार के कार्यक्रमों, उत्सवों में 100 दिन के कला प्रदर्शन की मांग कर सकेंगे। योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए राजस्थान संगीत नाटक अकादमी को नोडल एजेन्सी बनाया गया है।
राजस्थान नाटक संगीत अकादमी की अध्यक्षा बिनाका जेश मालू ने बताया कि अकादमी योजना के माध्यम से लोक कलाकारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि योजना के गांव-ढाणी से कस्बों तक सफल क्रियान्वयन के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Legends 90 League 2025: रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा ‘लीजेंड्स 90 क्रिकेट लीग’, क्रिस गेल, युवराज सिंह, सुरेश रैना समेत कई दिग्गज बिखेरेंगे जलवा
- चाय के चक्कर में चली गई जिंदगी! दोस्तों के साथ गया था युवक, गाड़ी की चपेट में आने से दर्दनाक मौत
- Harda News: 3 दिन से छात्रावास में सप्लाई नहीं हुई बिजली, परेशान छात्राओं को अंधेरे में गुजारनी पड़ी रात
- दिल्ली के भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ थाने में तहरीर, महिला कांग्रेस पार्षद ने की कार्रवाई की मांग, नेता ने कहा था- ‘प्रियंका गांधी के गाल…’
- अंतर्राष्ट्रीय उत्तराखण्डी प्रवासी सम्मेलन : प्रदेश के गांवों को गोद लेने में प्रवासियों की रुचि, ग्राम विकास की ओर है सबका ध्यान