Rajasthan News: राज्य सरकार द्वारा आमजन को जन हितैषी योजनाओं की संपूर्ण जानकारी देने तथा योजनाओं का वास्तविक लाभ आमजन को सम्मानपूर्वक सुनिश्चित रूप से प्रदान करने के लिए 7 जुलाई से 6 अगस्त तक सोशल मीडिया पर एक ऑनलाइन वीडियो प्रतियोगिता ’जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट’ आयोजित की गई थी।

लोगों में भारी उत्साह के चलते जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट को 5 सितंबर तक बढ़ाया गया है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में वीडियो अपलोड हो रहे हैं। जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट वेबसाइट पर प्रतिदिन अपलोड होने वाले वीडियोज में से श्रेष्ठ वीडियोज का निर्धारित प्रक्रिया अनुसार चयन करके प्रतिदिन प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं 100 प्रेरणा पुरस्कार दिए जा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 7 जुलाई को जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट की शुरुआत की थी। इस कॉन्टेस्ट में प्रदेश की जनता ने भारी उत्साह दिखाते हुए #JansammanJaiRajasthan का प्रयोग करते हुए प्रतिदिन अपने दो सोशल मीडिया हैंडल पर राज्य की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी से संबंधित वीडियो अपलोड कर ईनाम जीते।

इस कॉन्टेस्ट में आमजन महंगाई राहत कैंप में संचालित 10 कल्याणकारी योजनाओं सहित राज्य सरकार के महत्वपूर्ण निर्णयों, योजनाओं, महिलाओं- बालिकाओं- युवाओं- बुजुर्गों से संबंधित योजनाओं पर आधारित वीडियो बना रहे हैं और अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कर रहे हैं।

ऐसे ले सकते हैं कॉन्टेस्ट में भाग-

आमजन महंगाई राहत कैंप में संचालित 10 जन कल्याणकारी योजनाओं या राज्य सरकार की विभिन्न जन हितकारी योजना के बारे में जानकारी प्राप्त कर उनसे सम्बन्धित 30 से 120 सैकण्ड का वीडियो बनाकर #JanSammanJaiRajasthan हैश टैग के साथ कम से कम दो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड करें एवं उन वीडियोज का लिंक वेबसाइट Jansamman.rajasthan.gov.in पर शेयर करें।

राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण ऑलम्पिक खेलों पर भी बनाए जा सकेंगे वीडियो-

प्रदेश में 5 अगस्त से प्रारंभ हुए राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल एवं 10 अगस्त से प्रारंभ होने जा रही इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना पर आधारित वीडियो भी बनाए जा सकते हैं। साथ ही महंगाई राहत कैम्प में शामिल 10 योजनाओं के साथ राज्य सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओं या एक से अधिक योजनाओं का चुनाव भी किया जा सकता है।

प्रथम पुरस्कार के रुप में दी जा रही एक लाख रुपए की राशि-

वीडियो कॉन्टेस्ट में विजेताओं को प्रतिदिन प्रथम पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 50 हजार रुपये एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में 25 हजार रुपये की राशि दी जा रही है। इसके अतिरिक्त प्रतिदिन 1000 रुपये के 100 प्रेरणा पुरस्कार भी दिये जा रहे हैं।

कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिये प्रतिभागी का जनाधार में पंजीकृत होना आवश्यक है। साथ ही प्रतिभागी का स्वयं का बैंक खाता हो तथा वह जनआधार में पंजीकृत हो (स्वयं का खाता नहीं होने पर जनआधार से लिंक अन्य बैंक खाते हेतु सहमति)।

यह है चयन की प्रक्रिया

– प्रतिदिन वीडियोज की स्क्रीनिंग के लिये एक 15 सदस्यीय स्क्रीनिंग पैनल तथा एक राज्य स्तरीय चयन समिति बनाई गई है।

– प्रत्येक दिन की प्रतियोगिता का परिणाम दो दिन बाद जारी किया जाता है।

– परिणाम प्रकाशित होने के दिन ही विजेताओं के जनआधार कार्ड से लिंक बैंक खातों में ऑनलाइन डीबीटी के माध्यम से पुरस्कार राशि हस्तांतरित की जाती है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें