Rajasthan News: उदयपुर एक बार फिर दुनिया की नजर में है. झीलों का यह शहर एक अमेरिकी NRI परिवार की रॉयल डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए सज रहा है. दो दिन चलने वाली इस हाई प्रोफाइल शादी में US President डोनाल्ड ट्रंप के बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के आने की उम्मीद है. वे पिछोला झील के किनारे बने लीला पैलेस में रुकेंगे. फिल्म जगत की कई हस्तियां भी मेहमानों की सूची में शामिल हैं.

21 और 22 नवंबर को शाही समारोह
शादी 21 और 22 नवंबर को होगी. सुरक्षा एजेंसियां पूरे शहर में तैनात हैं. सिटी पैलेस, जग मंदिर और पुराने बाजारों को बेहद खूबसूरती से सजाया जा रहा है. अमेरिकी डांसरों की टीम उदयपुर पहुंच चुकी है और अपनी परफॉर्मेंस की रिहर्सल शुरू कर चुकी है।
राजस्थानी अंदाज में दिखेंगे मेहमान
बारात बड़ी पोल से निकलेगी और नावों के जरिए जग मंदिर पहुंचेगी, जहां फेरे होंगे. बारातियों को राजस्थानी संस्कृति का अनुभव देने के लिए मेवाड़ी पाग, साफा और पारंपरिक परिधान तैयार रखे गए हैं.
ट्रंप जूनियर भी होंगे मेहमान
डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के उदयपुर आने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. जग मंदिर पैलेस में मुख्य समारोह और फेरे होंगे, जबकि सिटी पैलेस के मानेक चौक में दो दिन तक अन्य कार्यक्रम होंगे. यह शादी एक अमेरिकी बिजनेसमैन के बेटे और अमेरिकी दुल्हन के बीच हो रही है जिनका परिवार भारतीय मूल का है.
पढ़ें ये खबरें
- साहित्य उत्सव के आयोजन के लिए सलाहकार समिति का गठन, जानिए कौन-कौन हैं शामिल…
- IAS संतोष वर्मा पर गिरी गाज: कृषि विभाग से हटाकर GAD पूल में किया अटैच, CM डॉ मोहन के निर्देश पर जीएडी केंद्र को भेजेगा बर्खास्तगी का प्रस्ताव
- मौत निगल गई ‘मासूम जिंदगी’: मूंगफली 4 साल की बच्ची के लिए बनी काल, हंसते-खेलते चली गई मासूम की जान
- बड़ी खबर : हावड़ा–मुंबई एक्सप्रेस में मानव तस्करी का पर्दाफाश, रायपुर स्टेशन पर ट्रेन से 6 नाबालिग बच्चे बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
- बाइक सवार सेना के जवानों को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, जवान गंभीर घायल, कार चालक मौके से फरार


