Rajasthan News: राजस्थान में पेपर लीक का एक और मामला सामने आया है। हाल ही में राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, जयपुर द्वारा आयोजित बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम की परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक होने की पुष्टि हुई है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से इन परीक्षाओं को रद्द कर दिया है और मामले की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया गया है।

पेपर लीक का मामला
बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम के दूसरे और तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 23, 24 और 25 जनवरी को आयोजित की गई थीं। इनमें एप्लाइड एनाटोमी, एप्लाइड बायोकेमिस्ट्री और एप्लाइड माइक्रोबायोलॉजी जैसे विषय शामिल थे। रिपोर्ट के अनुसार, इन परीक्षाओं के थ्योरी खंड से कुछ प्रश्नों की हस्तलिखित प्रति परीक्षा से पहले छात्रों के बीच प्रसारित हो गई। हालांकि, मल्टीपल चॉइस प्रश्न (MCQs) सुरक्षित पाए गए हैं।
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने गोपनीयता और छात्रहित को ध्यान में रखते हुए इन परीक्षाओं को रद्द कर दिया और एफआईआर दर्ज करवाई है। साथ ही, जल्द ही नई परीक्षा तिथियों की घोषणा की जाएगी।
पुलिस जांच और कार्रवाई
पुलिस ने इस मामले में टेक्निकल इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि प्रश्न पत्रों के कुछ हिस्से छात्रों के बीच परीक्षा से पहले प्रसारित हुए थे। पुलिस ने इस मामले में राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 1992 की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
अब तक पुलिस ने 5 संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। टेक्निकल इन्वेस्टिगेशन से प्रश्न पत्र लीक के मूल स्रोत और इसमें शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है।
पढ़ें ये खबरें
- Raipur Crime News : संपत्ति विवाद में खूनखराबा, युवक ने चाचा पर धारदार हथियार से किया जानलेवा हमला, एक गिरफ्तार
- अटल आवासीय विद्यालय बनेंगे फ्यूचर-रेडी लर्निंग हब, योगी सरकार के मार्गदर्शन में ग्रामीण प्रतिभाओं के लिए खुलेगा टेक्नोलॉजी का नया द्वार
- जबलपुर में सरेराह ऑटो चालक की हत्या: धारदार हथियार से गला काटकर उतारा मौत के घाट, मृतक की बेटी ने पड़ोसी पर जताया शक
- दिल्ली इलाज के लिए जा रहे मखाना कारोबारी की ट्रेन में मौत, मुजफ्फरपुर के पास बिगड़ी हालत
- बालाघाट में संविधान विहीन भारत को लेकर संगोष्ठी: RJD नेत्री प्रियंका ने केंद्र सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- संविधान को हर तरीके से कमजोर करने की कोशिश

