Rajasthan News: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव ने रिश्तों पर गहरा असर डाला है. श्रीगंगानगर के जैतसर निवासी भौर रश्मि की डेढ़ साल की बेटी आदर्शिनी कुमारी को वीजा प्रतिबंधों के कारण अपनी मां से अलग होकर पाकिस्तान लौटना होगा. केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में भारत छोड़ने के आदेश दिए हैं, जिसके तहत आदर्शिनी, जो पाकिस्तानी नागरिक है, को वापस जाना होगा.

भौर रश्मि, जो भारतीय नागरिक हैं, तीन साल पहले पाकिस्तान के उमरकोट निवासी धनपत सोडा से शादी के बाद वहां बस गई थीं. उनकी बेटी आदर्शिनी का जन्म पाकिस्तान में हुआ, जिसके कारण उसे पाकिस्तानी नागरिकता मिली. इस महीने की शुरुआत में भौर अपनी बेटी के साथ अपने मायके श्रीगंगानगर आई थीं. लेकिन अब आदर्शिनी की वीजा अवधि रविवार को खत्म हो रही है, और उसे अकेले पाकिस्तान लौटने का आदेश मिला है.
आदर्शिनी के नाना ललित सिंह वीजा अवधि बढ़ाने के लिए अटारी बॉर्डर पर दस्तावेजों के साथ प्रयास कर रहे हैं, लेकिन पुलिस के पास इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है. थानाधिकारी इमरान खान ने बताया कि परिजनों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ अटारी बॉर्डर पहुंचने को कहा गया है.
पहलगाम हमले के बाद लागू वीजा प्रतिबंधों ने कई पाकिस्तानी परिवारों को प्रभावित किया है, और आदर्शिनी जैसे मामले भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्तों में आई कड़वाहट को दर्शाते हैं.
पढ़ें ये खबरें
- शादी के बाद हो रही हत्याओं पर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद ने जताई चिंता, कही ये बड़ी बात…
- इस रास्ते में मंडरा रही मौत..! झाड़ियों से आया बाघ, बाइक से जा रहे पति-पत्नी और 2 बच्चों पर मारा झपट्टा, उसके बाद…
- पद्मश्री सम्मानित डॉक्टर का ऐसा अपमान: अस्पताल ने पत्नी को रेबीज का इंजेक्शन लगाने कटवाए चक्कर, फिर किया इनकार
- ‘बर्मिंघम के बब्बर शेर’ : टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 336 रन से हराया, CM साय ने टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत के लिए दी बधाई
- महाकाल क्षेत्र में खाद्य विभाग का छापा, जांच में मिली लापरवाही, रेस्टोरेंट-भोजनालय को नोटिस