![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Rajasthan News: आसाराम केस लड़ने वाले वकील पीसी सोलंकी पर बनी फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ पर रोक लगाने से हाईकोर्ट ने इनकार कर दिया है। बता दें कि इस फिल्म पर रोक लगाने के लिए आसाराम की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। बता दें कि इस याचिका पर सुनवाई पर 23 मई को ही पूरी हो चुकी थी। कोर्ट ने फैसला अब तक सुरक्षित रखा हुआ था।
बता दें नाबालिग से यौन शोषण के मामले में आरोपी आसाराम को अंतिम सांस तक जेल की सलाखों के पीछे रहने की सजा सुनाई गई है। आसाराम के खिलाफ केस लड़ने वाले वकील पीसी सोलंकी पर बनी फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा ही काफी है’ में एक्टर मनोज बाजपेयी ने वकील का किरदार निभाया है। बता दें कि यह फिल्म पहले ही 23 मई को रिलीज हो चुकी है।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/05/Sirf-EK-Banda-Kafi-hai-1024x576.jpg)
यह फिल्म पीसी सोलंकी पर बनी है। बता दें वकील सोलंकी ने आसाराम के खिलाफ यौन शोषण मामले में नाबालिग पीड़िता के पक्ष में केस लड़ा था। राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर बेंच में फिल्म की रिलीज को लेकर वकील एसपी शर्मा और विपुल सिंघवी ने याचिका दायर की थी। 9 मई को पुष्पेंद्र सिंह भाटी की अदालत में सुनवाई हुई।
जस्टिस पुष्पेंद्र सिंह भाटी ने फिल्म के एक्टर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को नोटिस जारी किया था। वहीं अगली सुनवाई 23 मई को की गई। इस दौरान मांग की गई कि फिल्म को रिलीज न किया जाए, क्योंकि आसाराम से किसी भी तरह की परमिशन नहीं ली गई है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- नगरीय निकाय चुनाव 2025: प्रदेश में 72.19 प्रतिशत हुआ मतदान, कोरिया में सबसे अधिक तो बिलासपुर में पड़े सबसे कम वोट, देखिये जिलेवार आंकड़े…
- शराब ठेकेदार का गुंडाराज! गुर्गों ने जनपद अध्यक्ष पति के साथ की मारपीट, पुलिस को आता देख हुए फरार
- पीछे से आई मौतः तेज रफ्तार बोलेरो ने किसान को मारी ठोकर, उखड़ी सांसें, जानिए कब और कैसे घटी घटना…
- MP करेगा भारत के डिजिटल भविष्य का निर्माण, CM डॉ. मोहन बोले- जीआईएस से खुलेंगे प्रगति के नए द्वार
- डिप्टी सीएम शर्मा ने नक्सलियों से मुठभेड़ में घायल जवानों से की मुलाकात, शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की, डॉक्टरों को बेहतर देखभाल के दिये निर्देश