Rajasthan News: आसाराम केस लड़ने वाले वकील पीसी सोलंकी पर बनी फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ पर रोक लगाने से हाईकोर्ट ने इनकार कर दिया है। बता दें कि इस फिल्म पर रोक लगाने के लिए आसाराम की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। बता दें कि इस याचिका पर सुनवाई पर 23 मई को ही पूरी हो चुकी थी। कोर्ट ने फैसला अब तक सुरक्षित रखा हुआ था।
बता दें नाबालिग से यौन शोषण के मामले में आरोपी आसाराम को अंतिम सांस तक जेल की सलाखों के पीछे रहने की सजा सुनाई गई है। आसाराम के खिलाफ केस लड़ने वाले वकील पीसी सोलंकी पर बनी फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा ही काफी है’ में एक्टर मनोज बाजपेयी ने वकील का किरदार निभाया है। बता दें कि यह फिल्म पहले ही 23 मई को रिलीज हो चुकी है।

यह फिल्म पीसी सोलंकी पर बनी है। बता दें वकील सोलंकी ने आसाराम के खिलाफ यौन शोषण मामले में नाबालिग पीड़िता के पक्ष में केस लड़ा था। राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर बेंच में फिल्म की रिलीज को लेकर वकील एसपी शर्मा और विपुल सिंघवी ने याचिका दायर की थी। 9 मई को पुष्पेंद्र सिंह भाटी की अदालत में सुनवाई हुई।
जस्टिस पुष्पेंद्र सिंह भाटी ने फिल्म के एक्टर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को नोटिस जारी किया था। वहीं अगली सुनवाई 23 मई को की गई। इस दौरान मांग की गई कि फिल्म को रिलीज न किया जाए, क्योंकि आसाराम से किसी भी तरह की परमिशन नहीं ली गई है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- विशेष- गांव-गांव, गली-गली जिंदगी बांट रही मोबाइल यूनिट, फ्री में टेस्ट, इलाज और मिल रही दवाई, CM ने समझी गरीबों की पीड़ा, अब बघेल सरकार पर बरस रही दुआएं
- CG BREAKING : वन विभाग का लापरवाहों पर एक्शन, उपवन क्षेत्रपाल और बीट प्रभारी निलंबित
- जेल पहुंचाने वाले पहुंचे जेलः सराफा कारोबारी से कानून के रखवालों ने लूटी 50 किलो चांदी, जानिए फिर कैसे धराए लुटेरे पुलिस…
- डकैती के आरोपियों को पकड़ने गए ASI पर हमला: हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने चाकू से किया वार, इधर महिला से लूट के 2 गिरफ्तार
- दिनदहाड़े फायरिंग VIDEO: मोबाइल दुकान पर कट्टे से की दनादन हवाई फायरिंग, इलाके में दहशत का माहौल, वारदात CCTV में कैद