जयपुर। प्रदेश में सर्दियों के आगमन के साथ ही राजस्थान सरकार ने अस्पतालों और स्कूलों के समय में बदलाव किया है. 1 अक्टूबर से एसएमएस अस्पताल जयपुर समेत सभी सरकारी अस्पतालों की ओपीडी का नया समय लागू हो गया है, जो 31 मार्च तक प्रभावी रहेगा. वहीं, सरकारी स्कूलों के खुलने के समय में भी परिवर्तन किया गया है.

अब सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगी ओपीडी

स्वास्थ्य विभाग के आदेशानुसार, अब सभी सरकारी अस्पतालों की ओपीडी सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुलेगी. वहीं, रविवार और राजकीय अवकाश के दिन ओपीडी सुबह 9 बजे से 11 बजे तक संचालित होगी. यह बदलाव सभी पीएचसी, सीएचसी, जिला, उपजिला और सैटेलाइट अस्पतालों पर भी लागू होगा. अधिकारियों को नई समय-सारणी का कड़ाई से पालन करने और मरीजों को समय पर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं.

मरीजों को लंबी कतार से राहत

नए शेड्यूल से मरीजों को परामर्श लेने के लिए ज्यादा समय मिलेगा और भीड़ का दबाव भी कम होगा. सरकार का कहना है कि सर्दियों को देखते हुए हर साल समय बदला जाता है ताकि मरीजों और डॉक्टरों दोनों को सुविधा हो सके.

स्कूलों का समय भी बदला

शिक्षा विभाग ने भी 1 अक्टूबर से प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों का समय संशोधित किया है. अब स्कूल सुबह 9:55 बजे से शुरू होंगे. विभाग का मानना है कि यह बदलाव खासतौर पर छोटे बच्चों के लिए राहतभरा साबित होगा, क्योंकि ठंड और कोहरे के कारण सुबह जल्दी तैयार होने की दिक्कत अब कुछ हद तक कम हो जाएगी. यह समय-सारणी भी 31 मार्च तक प्रभावी रहेगी.