Rajasthan News: राजस्थान पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन साइबर शील्ड’ के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। राज्य के तीन जिलों जयपुर, डूंगरपुर और सवाई माधोपुर में 19 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें जयपुर में 15, डूंगरपुर में 4 और सवाई माधोपुर में 6 आरोपी शामिल हैं।

कॉल सेंटर और सट्टेबाजी का पर्दाफाश
राजधानी जयपुर में करधनी और झोटवाड़ा थाना क्षेत्रों में पुलिस ने साइबर ठगों के दो गिरोहों पर शिकंजा कसा। पुलिस उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि इन गिरोहों ने कॉल सेंटर और सट्टेबाजी ऐप के जरिए लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बनाया। करधनी में 12 और झोटवाड़ा में 3 आरोपियों को पकड़ा गया। इसमें एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर ठगी
डूंगरपुर जिले में एसपी मोनिका सेन के नेतृत्व में पुलिस ने एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर ठगी करने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से 10 मोबाइल फोन, फर्जी सिम कार्ड, एक लैपटॉप और डोंगल बरामद हुए। प्रारंभिक जांच में पता चला कि ये आरोपी अश्लील तस्वीरें भेजकर लोगों को ब्लैकमेल करते थे। गिरधारी लाल, साइबर थाना इंचार्ज, ने बताया कि इनके खिलाफ देशभर में 16 मामले दर्ज हैं।
6 साइबर ठगों से 2.4 लाख रुपए बरामद
सवाई माधोपुर जिले में पुलिस ने 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया और बड़ी राशि बरामद की। आरोपियों से 2.4 लाख रुपए नकद और 11 मोबाइल फोन बरामद किए गए। बैंक खातों में जमा 4.97 लाख रुपए को होल्ड कराया गया। पुलिस ने बताया कि ये आरोपी फर्जी कॉल और अन्य साइबर तरीकों से लोगों को ठगते थे।
साइबर अपराध के खिलाफ सख्त कार्रवाई
राजस्थान पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत साइबर अपराधों पर लगाम कसने का अभियान तेज कर दिया है। इन मामलों में गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिससे और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।
पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध कॉल या लिंक से सतर्क रहें और तुरंत साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराएं।
पढ़ें ये खबरें
- सेक्स सीडी केस: सीबीआई की रिव्यू पिटीशन मंजूर होने के बाद अब 23 फरवरी को कोर्ट में होगी भूपेश की पेशी, नियमित रूप से पेश होने का दिया गया है निर्देश, जानिए पूरे कांड की तथा-कथा…
- अजित पवार का आखिरी पोस्टः मौत से चंद मिनट पहले लाला लाजपत राय को किया था याद, जानें क्या कहा था
- रेत माफिया की बेलगाम हुकूमत: अवैध रेत से भरा ट्रैक्टर पलटा, युवक की मौत, कब थमेगा मौत का यह कारोबार…
- प्लेन क्रैश में अजित पवार का निधन : CM साय, भूपेश बघेल, नेताप्रतिपक्ष मंहत समेत मंत्रियों ने जताया शोक
- नालंदा में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बाइक, दो युवकों की मौत

