Rajasthan News: राजस्थान पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन साइबर शील्ड’ के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। राज्य के तीन जिलों जयपुर, डूंगरपुर और सवाई माधोपुर में 19 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें जयपुर में 15, डूंगरपुर में 4 और सवाई माधोपुर में 6 आरोपी शामिल हैं।

कॉल सेंटर और सट्टेबाजी का पर्दाफाश
राजधानी जयपुर में करधनी और झोटवाड़ा थाना क्षेत्रों में पुलिस ने साइबर ठगों के दो गिरोहों पर शिकंजा कसा। पुलिस उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि इन गिरोहों ने कॉल सेंटर और सट्टेबाजी ऐप के जरिए लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बनाया। करधनी में 12 और झोटवाड़ा में 3 आरोपियों को पकड़ा गया। इसमें एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर ठगी
डूंगरपुर जिले में एसपी मोनिका सेन के नेतृत्व में पुलिस ने एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर ठगी करने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से 10 मोबाइल फोन, फर्जी सिम कार्ड, एक लैपटॉप और डोंगल बरामद हुए। प्रारंभिक जांच में पता चला कि ये आरोपी अश्लील तस्वीरें भेजकर लोगों को ब्लैकमेल करते थे। गिरधारी लाल, साइबर थाना इंचार्ज, ने बताया कि इनके खिलाफ देशभर में 16 मामले दर्ज हैं।
6 साइबर ठगों से 2.4 लाख रुपए बरामद
सवाई माधोपुर जिले में पुलिस ने 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया और बड़ी राशि बरामद की। आरोपियों से 2.4 लाख रुपए नकद और 11 मोबाइल फोन बरामद किए गए। बैंक खातों में जमा 4.97 लाख रुपए को होल्ड कराया गया। पुलिस ने बताया कि ये आरोपी फर्जी कॉल और अन्य साइबर तरीकों से लोगों को ठगते थे।
साइबर अपराध के खिलाफ सख्त कार्रवाई
राजस्थान पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत साइबर अपराधों पर लगाम कसने का अभियान तेज कर दिया है। इन मामलों में गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिससे और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।
पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध कॉल या लिंक से सतर्क रहें और तुरंत साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराएं।
पढ़ें ये खबरें
- छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह पहुंचे ग्वालियर, PM मोदी और पुतिन की मुलाकात को बताया ऐतिहासिक
- दिल्ली में बढ़ते कैंसर के मामलों को लेकर कांग्रेस का सरकार पर हमला, स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार की मांग
- साइंस हाउस कंपनी को लेकर कांग्रेस का आरोपः संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधायक बोले- लोकायुक्त में करेंगे शिकायत, आरोपी को जेल तक लेकर जाएंगे
- शिकायत पर एक्शन : कमीशनखोरी के आरोप में हटाए गए SDO, CEO ने अटैच कर दूसरे अधिकारी को सौंपा कमान
- नीमच में नकली नोट बनाने का खुलासा: 50 हजार के 500-500 के फर्जी नोट बरामद, एक गिरफ्तार, नोट छापने का कागज, स्याही और प्रिंटर जब्त

