Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में सवाई मान सिंह (एसएमएस) स्टेडियम और अस्पताल को एक सप्ताह के भीतर चौथी बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है. बुधवार सुबह 8:08 बजे राजस्थान स्टेट स्पोर्ट्स काउंसिल को एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए स्टेडियम और अस्पताल को निशाना बनाने की बात कही गई. ईमेल में लिखा था, “पाकिस्तान से पंगा मत लो. अपनी सरकार से कहो. हमारे पास पूरे भारत में वफादार पाकिस्तानी स्लीपर सेल हैं. ऑपरेशन सिंदूर के लिए तुम्हारा अस्पताल उड़ा दिया जाएगा.” यह मेल ‘दिविज प्रभाकर लक्ष्मी’ नाम की जीमेल आईडी से भेजा गया.

राजस्थान स्टेट स्पोर्ट्स काउंसिल के अध्यक्ष नीरज के. पवन ने चौथी धमकी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह ईमेल किसी सिरफिरे व्यक्ति का काम लगता है. हमें नहीं लगता कि इसमें गंभीरता है. फिर भी, हम कोई जोखिम नहीं ले रहे और पूरी सतर्कता बरत रहे हैं.”
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
पिछले सात दिनों में यह चौथा मौका है जब स्टेडियम को निशाना बनाने की धमकी दी गई है. इससे पहले भेजे गए तीन ईमेल में दो जीमेल और एक प्रोटोन. नेट के जरिए आए थे. पहले और चौथे ईमेल में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख था, जबकि तीसरे ईमेल में 2023 में हैदराबाद के एक होटल में बलात्कार की घटना से जोड़कर रेप पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की गई थी. तीसरे ईमेल में धमकी देने वाले ने अपना फोन नंबर भी साझा किया था, जिसके आधार पर जयपुर पुलिस साइबर विशेषज्ञों की मदद से उसकी तलाश कर रही है. हालांकि, अभी तक आरोपी का सुराग नहीं मिला है.
स्टेडियम कराया गया खाली
चौथी धमकी के बाद प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई शुरू की. बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और अन्य सुरक्षा बलों को स्टेडियम और अस्पताल भेजा गया है. स्टेडियम को खाली करा लिया गया है और आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. राजस्थान स्टेट स्पोर्ट्स काउंसिल के सचिव राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया, “हमने पुलिस को सूचित कर दिया है. साइबर विशेषज्ञों के साथ मिलकर ईमेल भेजने वाले की तलाश की जा रही है. स्टेडियम में 24 घंटे सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं.”
आईपीएल मैचों पर संकट
सवाई मान सिंह स्टेडियम में मई 2025 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के तीन महत्वपूर्ण मैच होने हैं. 18 मई को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स, 24 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स, तथा 26 मई को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले निर्धारित हैं. इन धमकियों के कारण मैच की तैयारियों में व्यवधान पड़ रहा है, और आयोजकों में चिंता बढ़ गई है.
जयपुर में हाल के महीनों में कई सार्वजनिक स्थानों को बम धमकियां मिल चुकी हैं. 9 मई को जयपुर मेट्रो स्टेशन और ट्रेन को उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसमें भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र था. 20 फरवरी को एसएमएस मेडिकल कॉलेज को इसी तरह की धमकी मिली थी. इसके अलावा, 4 अक्टूबर 2024 को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट सहित देशभर के 100 से अधिक एयरपोर्ट्स को बम धमकियां मिली थीं. इन सभी मामलों में जांच के बाद धमकियां झूठी पाई गई थीं.
पढ़ें ये खबरें
- NHM कर्मचारियों की हड़ताल पर विपक्ष के वार पर स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल का पलटवार, कहा- इसी कांग्रेस ने एस्मा लगाकर नर्सों को बर्खास्त किया था…
- रेलवे की नई व्यवस्था फेल! : यात्रियों को टिकट देने वाले टीटीई रहे गायब, काउंटर पर लगी रही भीड़
- Rishi Panchami 2025 Vrat Katha : सप्तऋषियों की कृपा पाने और पाप मुक्ति के लिए हर महिला को सुननी चाहिए यह कथा, जानिए इस व्रत का महत्व …
- हवस की भूख में भाई की बलिः किशोरी अपने आशिक के साथ बना रही थी संबंध, तभी आ धमका छोटा भाई, फिर बहन ने जो किया…
- नेपाल में सूटकेस से बरामद हुआ मुजफ्फरपुर की महिला का शव, आरोपी ने की आत्महत्या की कोशिश