Rajasthan News: बांसवाड़ा. पुलिस कांस्टेबल के सरकारी आवास से 22.190 किग्रा. डोडा चूरा एवं 2.980 किग्रा. डोडा चूरा का पाउडर बरामद किया गया. एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने मीडिया को बताया कि बांसवाड़ा से जोधपुर जा रही बस में खलासी श्रवण बेनीवाल निवासी मीठड़िया थाना बज्जू जिला बीकानेर के कब्जे से अवैध अफीम डोडा चूरा बरामद किया गया है.

आरोपी ने अफीम डोडा चूरा बांसवाड़ा पुलिस कांस्टेबल सुनील पुत्र बिरमाराम विश्नोई से खरीदना बताया. सूचना पर पुलिस ने जीपीओ के पीछे कांस्टेबल सुनील के आवास से डोडा चूरा एवं पाउडर बरामद किया गया. मौके से कांस्टेबल की पत्नी गुड्डी निवासी गोदावास कला, थाना कल्याणपुर जिला बाड़मेर को डोडा चूरा भंडारण एवं सहयोग करने पर गिरफ्तार किया.

इस दौरानर कांस्टेबल सुनील विश्राई व डोडा चूरा की तस्करी में लिप्त उसके साथियों सहीराम पुत्र भेपाराम निवासी गोदावास कला, कालुराम पुत्र ओमाराम निवासी डोली खुर्द थाना कल्याणपुर बाड़मेर व डोडा चूरा उपलब्ध करवाने वाले मुकेश पुत्र राधेश्याम बैरागी निवासी जैठाणा थाना कालुखेड़ा जिला रतलाम मध्यप्रदेश को मंदसौर जावरा के मध्य कार से डिटेन कर बांसवाड़ा लाया गया.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें