Rajasthan News: उदयपुर. राजस्थान के स्कूलों में शिक्षक बनने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए राज्य स्तरीय शिक्षक पात्रता परीक्षा पीटीईटी का आयोजन किया जाएगा. इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. परीक्षा राज्य में दो वर्षीय और चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए-बीएड और बीएससी-बीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाएगी.

पीटीईटी (प्री-टीचर एजूकेशन टेस्ट) परीक्षा के समन्वयक डॉ. आलोक चौहान ने बताया कि उक्त दोनों परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों में काफी उत्साह है. हेल्पलाइन पर प्रतिदिन अभ्यर्थियों की सैकड़ों फोन काल्स प्राप्त हो रही हैं. ऑनलाइन आवेदन ptetvmou2004. com की वेबसाइट पर कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रेल है.

अब तिथि बढ़ाना संभव नहीं: राज्य स्तरीय परीक्षा की तैयारियों के लिए पर्याप्त समय की आवश्यकता होती है. अत: इसके बाद आवेदन तिथि में वृद्धि किया जाना संभव नहीं होगा. अब तक तीन लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. प्रवेश परीक्षा 9 जून को आयोजित की जाएगी. प्रवेश परीक्षा शुल्क पांच सौ रुपए रखा गया है. ई-मित्र केन्द्रों से भी आवेदन भरे जा सकते हैं.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें