![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Rajasthan News: जयपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के निर्देशन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों पर भर्तियों के कार्य को मिशन मोड में पूरा किया जा रहा है. इसी कड़ी में चिकित्सा विभाग ने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 4008 पदों पर नियुक्ति प्रदान करते हुए पदस्थापन आदेश जारी किए. साथ ही, हॉस्पिटल केयर टेकर 32 पदों पर एवं 48 मृतक आश्रितों को विभिन्न पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति दी गई है. इस प्रकार विभाग में 4088 पदों के लिए पदस्थापन आदेश जारी किए गए हैं.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/10/सरकारी-नौकरी-government-jobs-1024x576.jpg)
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया कि विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया को गति दी गई है. वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 8 हजार पदों पर नियुक्ति दी जा चुकी है. विभिन्न प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 4008 पदों के लिए पदस्थापन आदेश जारी किए गए हैं. अभ्यर्थियों को उनकी मेरिट के आधार पर आनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से पूर्ण पारदर्शिता रखते हुए पदस्थापन किया गया है. इसी प्रकार हॉस्पिटल केयर टेकर के 32 पदों पर तथा संवेदनशील निर्णय लेते हुए 48 मृत्तक आश्रितों को नियुक्ति प्रदान की गई है.
निदेशक अराजपत्रित राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि विधानसभा उपचुनाव की आचार संहिता प्रभावी होने के कारण 7 जिलों के 533 अभ्यर्थियों के पदस्थापन आदेश बाद में जारी किए जाएंगे. उल्लेखनीय है कि चिकित्सा विभाग में राज्य परिवार कल्याण संस्थान के माध्यम से 20 हजार 500 से अधिक पदों पर भर्ती का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूरा किया जा रहा है.
पढ़ें ये खबरें
- SDPO धर्मेंद्र कुमार ने कटवा दी पुलिस बिरादरी की नाक! SP ने DIG से की शिकायत, जानें पूरा मामला?
- ‘ये डबल इंजन नहीं, डबल ब्लंडर की सरकार’, सपा अध्यक्ष ने महाकुंभ में ट्रैफिक जाम पर उठाए सवाल, कहा- प्रयागराज में लोग हाउस अरेस्ट
- CG Nikay Chunav 2025 : रायपुर के मतदाताओं की नहीं टूटी सुस्ती, 12 बजे तक महज 18 फीसदी हुआ मतदान, धमतरी-लोरमी के मतदाता दिखा रहे आइना…
- ‘दिल्ली T20 के 15 ओवर में कांग्रेस के शून्य रन’, सियासी क्रिकेट पर लक्ष्मण सिंह की अनोखी कमेंट्री!
- CG Breaking News : नगरीय निकाय चुनाव के बीच दंतेवाड़ा में IED ब्लास्ट, CRPF का एक जवान घायल