Rajasthan News: जयपुर में अस्पताल और एंबुलेंस प्रबंधन की लापरवाही से एक महिला की जान चली गई। मुहाना मोड़ स्थित एडवांस हॉस्पिटल से एसएमएस अस्पताल ले जाते वक्त एंबुलेंस में ऑक्सीजन खत्म हो गई और मरीज ने दम तोड़ दिया। मृतका की पहचान 58 वर्षीय शिमला देवी के रूप में हुई है। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल पर सवाल उठाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

दो घंटे में किया रेफर, 2500 रुपए में तय हुई एंबुलेंस

मृतका के दामाद मोहनलाल कुमावत ने बताया कि शिमला देवी चार दिन से बुखार से पीड़ित थीं। बुधवार (20 अगस्त) को उन्हें एडवांस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां स्क्रब टायफस की पुष्टि हुई। भर्ती के सिर्फ दो घंटे बाद ही मरीज को एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसके लिए 2500 रुपए में एंबुलेंस तय की गई।

ऑक्सीजन सिलेंडर खाली निकला

रास्ते में महिला की हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने ड्राइवर से ऑक्सीजन लगाने को कहा। तब पता चला कि सिलेंडर खाली है। हड़बड़ाहट में दूसरा सिलेंडर लाकर जोड़ा गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इसी दौरान एंबुलेंस ड्राइवर मौके से भाग निकला।

परिजन खुद ले गए अस्पताल, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

परिजन महिला को किसी अन्य नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल इंचार्ज डॉ. जीडी गुप्ता ने सफाई देते हुए कहा कि महिला पहले से ही गंभीर हालत में थी। उन्हें सांस लेने में दिक्कत थी, इसलिए रेफर किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि हॉस्पिटल ने ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया था, लेकिन एंबुलेंस का संचालन निजी तौर पर होता है और उसका अस्पताल से सीधा संबंध नहीं है। परिजनों की शिकायत पर मुहाना थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पढ़ें ये खबरें