Rajasthan News: अलवर जिले के राजगढ़-बांदीकुई मेगा हाईवे पर कालेड़ गांव के पास लोडिंग टेंपो और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत राजगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें अलवर रेफर किया गया।

हादसे की जानकारी और कार्रवाई
टहला थाने के एएसआई पदमचंद सेन ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है, और उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। घायलों की पहचान संतोष और अर्पित के रूप में हुई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अलवर भेजा गया।
राजगढ़ अस्पताल के डॉक्टर आरसी सैनी ने बताया कि दोनों घायलों को बुधवार देर रात एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया था, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें तुरंत अलवर रेफर करना पड़ा।
मृतक की पहचान और आगे की प्रक्रिया
इस हादसे में 34 वर्षीय श्रीराम की मौके पर ही मौत हो गई, और उनके शव को राजगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने मृतक के परिवार को सूचित कर दिया है, और उनके पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
पढ़ें ये खबरें भी
- IRCTC घोटाले में राबड़ी देवी की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट सख्त, CBI से मांगा जवाब
- 75 से अधिक मकानों पर बुलडोजर एक्शन : नपा की कार्रवाई से लोगों में नाराजगी, कहा- नहीं दी गई थी नोटिस
- भागलपुर में दिल दहला देने वाली घटना आई सामने, मां ने ज्यादा मोबाइल चलाने से किया मना तो छात्रा ने की आत्महत्या
- अवारा कुत्तों से आपकी हिफाजत करेगा ड्रोन : नागरिकों की सुरक्षा को लेकर नगर निगम की नई पहल, कूड़ा फैलाने वालों को भी देख रहा प्रशासन
- पीसीसी चीफ ने पूर्व लोकसभा स्पीकर से की मुलाकात: MP में ‘पानी कांड’ को लेकर बंद कमरे में हुई चर्चा, कल इंदौर आएंगे राहुल गांधी


