Rajasthan News: अलवर जिले के राजगढ़-बांदीकुई मेगा हाईवे पर कालेड़ गांव के पास लोडिंग टेंपो और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत राजगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें अलवर रेफर किया गया।

हादसे की जानकारी और कार्रवाई
टहला थाने के एएसआई पदमचंद सेन ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है, और उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। घायलों की पहचान संतोष और अर्पित के रूप में हुई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अलवर भेजा गया।
राजगढ़ अस्पताल के डॉक्टर आरसी सैनी ने बताया कि दोनों घायलों को बुधवार देर रात एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया था, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें तुरंत अलवर रेफर करना पड़ा।
मृतक की पहचान और आगे की प्रक्रिया
इस हादसे में 34 वर्षीय श्रीराम की मौके पर ही मौत हो गई, और उनके शव को राजगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने मृतक के परिवार को सूचित कर दिया है, और उनके पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
पढ़ें ये खबरें भी
- व्यावसायिक शिक्षक भर्ती घोटाला: जांच कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, लेकिन विभागीय अधिकारियों की जांच से उठे सवाल, अब रिपोर्ट पर टिकी निगाहें
- शिकागो में आयोजित NRI कन्वेंशन में पहुंचे वित्त मंत्री ओपी चौधरी, प्रवासी छत्तीसगढ़ियों से की अपील, कहा- सरकार आपके लिए रहेगी प्रतिबद्ध, जल्द बनेगा सुविधा फ्रेमवर्क
- आपको हुई परेशानी के लिए हमें खेद है..! एयर इंडिया ने अचानक उड़ान रद्द होने की दी जानकारी, भड़के यात्रियों ने काटा बवाल, फिर…
- RTO ऑफिस में वाहन रजिस्ट्रेशन फर्जीवाड़ा, बिना NOC के नामांतरण से फायनेंस कंपनियों को नुकसान
- ग्वालियर में ‘शक्ति दीदियों’ का सशक्तिकरण: 7 और महिलाएं बनीं फ्यूल डिलेवरी वर्कर, अब तक 64 आत्मनिर्भर