Rajasthan News: अलवर जिले के राजगढ़-बांदीकुई मेगा हाईवे पर कालेड़ गांव के पास लोडिंग टेंपो और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत राजगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें अलवर रेफर किया गया।
हादसे की जानकारी और कार्रवाई
टहला थाने के एएसआई पदमचंद सेन ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है, और उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। घायलों की पहचान संतोष और अर्पित के रूप में हुई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अलवर भेजा गया।
राजगढ़ अस्पताल के डॉक्टर आरसी सैनी ने बताया कि दोनों घायलों को बुधवार देर रात एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया था, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें तुरंत अलवर रेफर करना पड़ा।
मृतक की पहचान और आगे की प्रक्रिया
इस हादसे में 34 वर्षीय श्रीराम की मौके पर ही मौत हो गई, और उनके शव को राजगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने मृतक के परिवार को सूचित कर दिया है, और उनके पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
पढ़ें ये खबरें भी
- उत्तराखंड के युवाओं को विदेशों में मिलेगा रोजगार, आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर बोले- प्रदेश में स्टार्टअप के लिए बहुत संभावनाएं
- आमसभा का आयोजन: देर रात तैयारियों का जायजा लेने विदिशा पहुंचे प्रभारी मंत्री, CM डॉ यादव और कृषि मंत्री शिवराज कार्यक्रम में होंगे शामिल
- बदमाशों के हौसले बुलंद: देर रात युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
- Kartik Aaryan को 10 साल बाद मिली इंजीनियरिंग की डिग्री, कॉलेज में हुआ जोरदार Welcome …
- CG News : चलते ट्रक में लगी आग, चालक और परिचालक ने कूदकर बचाई जान, देखें Video