![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Rajasthan News: अलवर जिले के राजगढ़-बांदीकुई मेगा हाईवे पर कालेड़ गांव के पास लोडिंग टेंपो और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत राजगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें अलवर रेफर किया गया।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/09/Accident-1024x576.jpg)
हादसे की जानकारी और कार्रवाई
टहला थाने के एएसआई पदमचंद सेन ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है, और उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। घायलों की पहचान संतोष और अर्पित के रूप में हुई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अलवर भेजा गया।
राजगढ़ अस्पताल के डॉक्टर आरसी सैनी ने बताया कि दोनों घायलों को बुधवार देर रात एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया था, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें तुरंत अलवर रेफर करना पड़ा।
मृतक की पहचान और आगे की प्रक्रिया
इस हादसे में 34 वर्षीय श्रीराम की मौके पर ही मौत हो गई, और उनके शव को राजगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने मृतक के परिवार को सूचित कर दिया है, और उनके पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
पढ़ें ये खबरें भी
- पति की हैवानियत: चाकू से पत्नी की दोनों आंखें फोड़ी, फिर प्राइवेट पार्ट पर किए कई वार, चरित्र शंका में खौफनाक वारदात को दिया अंजाम
- महाराष्ट्र में शिवसेना का ‘ऑपरेशन टाइगर’ शुरू, इस बड़े नेता ने उद्धव ठाकरे का छोड़ा साथ, कल शिंदे गुट में होंगे शामिल
- बात नहीं मानी तो वोटर पर कर दिया जानलेवा हमला: पीड़ित की शिकायत पर BJP पार्षद प्रत्याशी समेत 6 के खिलाफ FIR दर्ज
- MP में आवारा कुत्तों का आतंक: 3 मासूम बच्चों समेत पांच पर किया अटैक, दहशत में लोग
- मौत की ट्रैकिंगः दोस्तों के साथ मुंबई से उत्तरकाशी पहुंचा युवक, केदारकांठा ट्रैक पर हुआ कुछ ऐसा कि चली गई जान