Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के ग्रामीण इलाके में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक शादी से लौट रहा परिवार दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दौसा-मनोहरपुर नेशनल हाईवे-148 पर रायसर थाना क्षेत्र के भटकाबास गांव के पास एक तेज रफ्तार कंटेनर और जीप की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दुल्हन समेत 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि दूल्हा सहित 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

पुलिस के मुताबिक, मध्य प्रदेश से लौट रही बारातियों की जीप को सुबह करीब 6:15 बजे एक कंटेनर ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए और अंदर बैठे लोग बुरी तरह फंस गए। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। दुल्हन और तीन अन्य लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
रेस्क्यू और इलाज
सूचना मिलते ही रायसर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। दमकल और स्थानीय लोगों की मदद से जीप में फंसे शवों और घायलों को बाहर निकाला गया। सभी घायलों को जयपुर के निम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया परिजनों के पहुंचने के बाद की जाएगी।
दूल्हा-दुल्हन के परिवारों में कोहराम
हादसे की खबर मिलते ही दूल्हा-दुल्हन के परिवारों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। शादी की खुशियां कुछ ही पलों में मातम में तब्दील हो गईं। गांव में शोक की लहर है और पीड़ित परिवारों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, जयपुर में हुई भीषण सड़क दुर्घटना में जनहानि का समाचार अत्यंत दुखद है। जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायल नागरिकों का तुरंत इलाज सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है। प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायल नागरिकों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। ॐ शांति!
कैसे हुआ हादसा?
रायसर थाना पुलिस के अनुसार, हादसा सुबह करीब 6:15 बजे रायसर इलाके के भटकाबास गांव के पास हुआ। मध्य प्रदेश से शादी समारोह के बाद लौट रहे बारातियों की जीप (तूफान) की एक ट्रक से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। जीप में कुल 14-15 लोग सवार थे। हादसे में दुल्हन सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल ने निम्स अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मृतकों की पहचान
- दुल्हन भारती (18), पत्नी विक्रम मीणा, निवासी मंडोली, शहडोल, मध्य प्रदेश।
- जीतू (33), पुत्र हरदयाल कुमावत, निवासी हासपुरा, श्रीमाधोपुर, सीकर।
- सुभाष (28), पुत्र मालीराम मीणा, निवासी हासपुरा, श्रीमाधोपुर, सीकर।
- रवि कुमार (17), पुत्र छोटूराम मीणा, निवासी बुगाला, गुढागौड़जी, झुंझुनूं।
- एक अन्य व्यक्ति, जिसकी पहचान अभी नहीं हो सकी है।
घायलों की सूची
- दूल्हा विक्रम मीणा (25), निवासी उदयपुरवाटी, झुंझुनूं।
- मोनू (28), निवासी उदयपुरवाटी, झुंझुनूं।
- प्रभुदयाल मीणा (45), निवासी मंडावर, अलवर।
- नरेश कुमार (35), निवासी श्रीमाधोपुर, सीकर।
- रामू (30), निवासी नीमकाथाना, सीकर।
- शंकर (35), निवासी श्रीमाधोपुर, सीकर।
- छोटेलाल (45), निवासी गुढागौड़जी, झुंझुनूं।
- संदीप, पुत्र ताराचंद।
पढ़ें ये खबरें
- दिल्ली में नवरात्रि पर मटन-चिकन बिक्री रहेगा बंद! बीजेपी विधायक ने CM रेखा गुप्ता और फूड चेन कंपनियों को लिखा पत्र, बोले- नॉन-वेज न परोसें नहीं तो…?
- उत्तराखंड के 25 साल : देवभूमि में होगा आदि कैलाश परिक्रमा का आयोजन, सीएम ने किया प्रोमो रन का फ्लैग ऑफ
- GST 2.0 पर मुख्यमंत्री साय का बड़ा बयान, कहा- इसका सब जगह दिखेगा असर, 4 स्लैब को घटाकर 2 किया है…
- …अब तेजस्वी की रैली में PM मोदी की मां को दी गई गाली! राजद नेता पर लगा हौसला बढ़ाने का आरोप, वायरल हुआ VIDEO
- शहडोल मेडिकल कॉलेज की दो इंटर्न छात्राएं निलंबित: दो माह के लिए हॉस्टल से निष्कासित, 25-25 हजार का जुर्माना भी, ये है पूरा मामला