Rajasthan News: उदयपुर. अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आप पार्टी के नेता राघव चड्ढा की शादी उदयपुर के होटल लीला पैलेस में होगी. दोनों इसी माह की 25 सितंबर को सात फेरों के बंधन में बंधेंगे.

परिणीति और राघव की सगाई के बाद से ही फैंस उनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं. इससे पहले होटल उदयविलास में शादी को लेकर चर्चाएं चल रही थीं, लेकिन अब बताया जा रहा है कि होटल लीला पैलेस में शादी से जुड़ी सभी रस्में होंगी. इसके लिए होटल में बुकिंग हो चुकी है और तैयारियां की जा रही हैं.

हल्दी, मेहंदी सहित कई आयोजन

जानकारी के अनुसार शादी के फंक्शंस जैसे हल्दी, मेहंदी, संगीत आदि 23 सितंबर से शुरू हो जाएंगे. तीन दिन तक उदयपुर में ही आयोजन होंगे. वहीं, शादी के बाद गुरुग्राम में ग्रांड रिसेप्शन का आयोजन होगा. परिणीति व राघव की शादी एक पंजाबी और रॉयल वेडिंग होगी.

दोनों परिवारों की तरफ से इसमें सभी तरह की पारिवारिक परंपराएं और रीति-रिवाज निभाए जाएंगे. दोनों परिवारों की गेस्ट लिस्ट भी लंबी है, ऐसे में परिणीति की बहन और एक्टर प्रियंका चोपड़ा, उनके पति निक जोनस सहित कई फिल्मी सितारों और राजनीति से जुड़े लोगों के इस शादी में शिरकत करने की संभावना है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें