Rajasthan News: बीकानेर पूर्व सांसद रामेश्वर डूडी को मंगलवार को लोकसभा में श्रद्धांजलि ना देने पर बीकानेर में गुस्सा बढ़ गया. दिनभर सोशल मीडिया पर केन्द्र सरकार के खिलाफ लोगों ने प्रतिक्रिया दी. खबर दिल्ली तक पहुंची तो अब संज्ञान लिया गया. अब आज बुधवार को श्रद्धांजलि देने की संभावना है. 

दरअसल मंगलवार को लोकसभा में मृत पूर्व सांसदों को श्रद्धांजलि दी गई. उन पूर्व सांसदों में रामेश्वर डूडी का नाम शामिल नहीं था. सबसे पहले इस पर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुद्दा उठाते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा और प्रकरण पर संज्ञान लेने को कहा. 

बेनीवाल का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो बीकानेर में भी प्रतिक्रिया हुई. डूडी 1999 से 2004 तक सांसद रहे. 4 अक्टूबर को आखिरी सांस ली थी. लोकसभा में परंपरा है कि एक बार भी अगर कोई सदस्य रहता है तो उनकी मौत पर सांसद में 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी जाती है.

बीकानेर प्रशासन ने नहीं भेजा नाम

जानकार बताते हैं कि लोकसभा में हुई चूक का आधार बीकानेर प्रशासन है. यहां से सूचना लोकसभा भेजी जाती है. जब डूडी मामले में सवाल उठा तो पूछताछ शुरू हुई. सामने आया कि बीकानेर प्रशासन ने ही नाम नहीं भेजा. मंगलवार को ही कलेक्टर ने वापस डूडी का नाम भेजा. बीकानेर कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि विस को मैनें अक्टूबर ही सूचना भेज दी थी.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m