Rajasthan News: उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा बीकानेर मण्डल पर भिवानी-रोहतक रेलखण्ड के मध्य लाहली स्टेशन पर नई गुड्स लाईन के नॉन इंटरलॉकिंग काम के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा.

indian-railways-plans-make-in-india-wheels-for-trains

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की गाडी संख्या 04962, भिवानी-रोहतक रेलगाडी संख्या 04975, रोहतक- भिवानी रेलगाडी संख्या 04974, भिवानी-रोहतक रेलगाडी संख्या 104977, रोहतक-भिवानी रेल गाडी संख्या 049785 से 8 मार्च तक और भिवानी-रोहतक रेलसेवा 7 मार्च को रद्द रहेगी.

प्रवक्ता के अनुसार गाडी संख्या 04969, दिल्ली-भिवानी रेलगाडी 5 से 8 मार्च तक – दिल्ली से प्रस्थान करेगी, वह रोहतक तक संचालित होगी. यह रेलसेवा रोहतक-भिवानी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. उन्होने बताया कि गाड़ी संख्या 14731, दिल्ली-बठिण्डा रेलसेवा 5 से 8 मार्च तक दिल्ली से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया रोहतक- डोभभाली-हांसी होकर संचालित होगी और गाडी संख्या 14732, बठिण्डा-दिल्ली रेलसेवा 7 मार्च को बठिण्डा से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया हांसी-डोभभाली-रोहतक होकर संचालित होगी.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें