Rajasthan News: हर वर्ग को सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार संवेदनशीलता के साथ निर्णय कर रही है। इसी क्रम में प्लेसमेंट एजेंसियों से लगे कार्मिकों को शोषण से मुक्त करवाने के लिए राजस्थान लॉजिस्टिकल सर्विस डिलिवरी कॉर्पाेरेशन (RLSDC) का गठन किया जाएगा।
राज्य सरकार द्वारा इस सरकारी कम्पनी के गठन से प्रदेश में प्लेसमेंट एजेंसियों से कार्मिक लगाने की प्रथा बंद हो जाएगी, जिससे कार्मिकों को शोषण से मुक्ति मिलेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में रविवार को हुई मंत्रिमंडल बैठक में यह महत्वपूर्ण और संवेदनशील निर्णय किया गया।
रेक्सको की तर्ज पर गठित होने वाली आरएलएसडीसी कम्पनी से प्लेसमेंट एजेंसियों के माध्यम से राजकीय विभागों एवं अर्द्ध शासकीय संस्थानों में नियुक्त किए जाने वाले कार्मिकों को बड़ी राहत मिलेगी। नई कम्पनी के माध्यम से कुशल-अकुशल अभ्यर्थियों का पंजीकरण एवं चयन पारदर्शी तरीके से किया जाएगा तथा उन्हें बिना अनावश्यक कटौती उचित पारिश्रमिक मिल सकेगा। प्रशिक्षित कार्मिक उपलब्ध होने से कार्यों में अधिक गति आएगी।
मंत्रिमंडल के निर्णय से एक जनवरी, 2021 से पूर्व के कार्यरत कर्मियों को आरएलएसडीसी के माध्यम से आवश्यकतानुसार सीधे ही लिया जाएगा। आरएलएसडीसी कम्पनी अधिनियम-2013 के अंतर्गत पंजीकृत शत-प्रतिशत राज्य सरकार के स्वामित्व की कम्पनी होगी।
प्रशासनिक सुधार विभाग के अधीन स्थापित इस कम्पनी के अध्यक्ष प्रमुख शासन सचिव, प्रशासनिक सुधार विभाग होंगे। साथ ही, कार्मिक विभाग के प्रमुख शासन सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग व श्रम विभाग के प्रमुख शासन सचिव/शासन सचिव, वित्त व्यय विभाग के शासन सचिव, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के निदेशक और राज्य सरकार द्वारा नामित व्यक्ति सदस्य के रूप में कार्य करेंगे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Mirzapur Accident News: खड़े ट्रक में जा घुसी श्रद्धालुओं से भरी कार, दो की मौत, 5 घायल
- कांग्रेस सांसद के बगावत वाले बयान पर RJD का बयान आया सामने, दिल्ली में एक भी सीट नहीं मिलने पर तारिक अनवर ने उठाया था सवाल
- AAP पंजाब इकाई की अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक खत्म, CM भगवंत मान बोले- हमारी पार्टी काम के नाम से जानी जाती है
- ‘कबूल है…’ 12वीं के छात्र-छात्रा ने WhatsApp पर किया ‘निकाह’, प्रेमी को पति मान सिंदूर लगाने लगी गर्लफ्रेंड, क्यों चर्चा में है ये लव स्टोरी ?
- मां-बाप को सेक्स करते देखना चाहोगे? संसद में गूंजा रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना का मामला, जानें पिछले 24 घंटों की अपडेट