Rajasthan News: उपखंड क्षेत्र की रेलमगरा से कांकरोली रोड पर आवासीय प्लांनिंग के पास एक कार से तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर एक पिस्टल व 2 जिंदा कारतूस बरामद किए. पुलिस ने बताया कि तीनों बदमाश उदयपुर की देवा गाडरी की गैंग के सदस्य होकर मुरली जाट की गैंग से पुरानी रंजिश के चलते विवाद होने की स्थित में जानलेवा हमला करने की नियत से हथियार लेकर घूम रहे थे.
थानाधिकारी भरत योगी ने मीडिया को बताया कि चराणा निवासी अंबालाल 25 पुत्र नाथूराम जाट, माऊ रेलमगरा हाल चंगेड़ी फतहनगर निवासी रतनलाल 26 पुत्र शंकरलाल गाडरी व चराणा निवासी राजमल उर्फ राजू 29 पुत्र गंगाराम सुखवाल को गिरफ्तार कर एक पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए.
तीनों बदमाश देवा गाडरी निवासी जैवाणा थाना फतहनगर की गैंग के सदस्य होना स्वीकार किया और मुरली जाट की गैंग से पुरानी रंजिश के चलते कभी भी विवाद होने व हमला कर गंभीर घटना को अंजाम देने के लिए हथियार खरीद कर लाए थे. तीनों सदस्य हथियार कब्जे में रख अवैधानिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.
सूचना पर रेलमगरा कांकरोली रोड की आवासीय प्लानिंग के पास पुलिस पहुंची और गाड़ी को रोकते ही पुलिस वर्दी देख बदमाश कार लेकर भागने लगे. इस पर तुरंत पुलिस ने तीनों बदमाशों को पकड़ लिया. जिनसे पूछताछ जारी है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- शराब ने बुझाया घर का चिराग: नशे में चूर चाचा ने भतीजे को उतारा मौत के घाट, फिर खून से सना हथियार लेकर हुआ फरार
- VIDEO: देर रात इलाज कराने अस्पताल पहुंचा भालुओं का झुंड, सोशल मीडिया पर आई कमेंट्स की बाढ़
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ऑल इंडिया स्टील कॉन्क्लेव 2.0 का किया आगाज, 17 राज्यों के 1500 से ज्यादा उद्योगपति हुए शामिल
- आसमान से आया महाकुंभ का निमंत्रण : सात समुंदर पार बैंकॉक में 13000 फीट की ऊंचाई से अनामिका शर्मा ने लगाई छलांग, कुंभ का संदेश लिखा ध्वज फहराया
- छत्तीसगढ़ पुलिस के हिरासत में ओडिशा के पूर्व मंत्री के बेटे विशाल दास