Rajasthan News: राज्य सरकार ने जयपुर के जेके लोन अस्पताल में प्लाज्मा चोरी प्रकरण में ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉ. सत्येन्द्र चौधरी को तत्काल प्रभाव से एपीओ (पदस्थापन की प्रतीक्षा में) कर दिया है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि जेके लोन अस्पताल में लैब टेक्नीशियन द्वारा प्लाज्मा चोरी का मामला सामने आया था। राज्य सरकार ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए लैब टेक्नीशियन किशन सहाय कटारिया को निलंबित कर दिया था और एफआईआर दर्ज करवाई गई थी।
स्वास्थ्य विभाग की सचिव ने बताया कि मामले की जांच के लिए तत्काल प्रभाव से एक कमेटी गठित की गई थी। कमेटी की रिपोर्ट में बताया गया कि ब्लड बैंक के सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग नहीं पाई गई। सात कैमरों में से प्लाज्मा स्टोर रूम में लगे एक कैमरे के तार कटे हुए थे और अन्य उपकरणों से छेड़छाड़ होना पाया गया।
इस संबंध में अस्पताल प्रशासन को सूचना भी नहीं दी गई। इन स्थितियों को संदेहास्पद माना गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉ. सत्येन्द्र चौधरी को कार्य के प्रति उदासीनता एवं पर्यवेक्षणीय लापरवाही का दोषी मानते हुए राज्य सरकार ने तत्काल प्रभाव से एपीओ कर दिया है।
लैब टेक्नीशियन किशन सहाय कटारिया एवं डॉ. सत्येन्द्र चौधरी के विरूद्ध सीसीए नियम-16 के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- बिहार के 15 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी, लोगों से सावधान रहने की अपील
- Winter care tips- ठंड में बॉडी को होती है गर्माहट की जरूरत, इन ड्रिंक्स का जरूर करें सेवन
- UP MORNING NEWS TODAY: यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कल, तैयारियां पूरी, अयोध्या दौरे पर रहेंगे सीएम योगी
- MP MORNING NEWS: दिल्ली और गुजरात दौरे पर रहेंगे CM डॉ. मोहन, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले के समापन समारोह में होंगे शामिल, सर्दी का बढ़ा सितम
- बिहार में नहीं रिलीज होगी पुष्पा-2 ! अल्लू अर्जुन की जलाई गई तस्वीर