Rajasthan News: राजस्थान में आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी और संजीवनी सोसाइटी घोटाले को लेकर विवाद फिर से गहरा गया है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से पीड़ित निवेशकों को न्याय दिलाने की मांग की है। साथ ही, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सहकारिता मंत्री अमित शाह से आदर्श सोसाइटी में हुई वित्तीय अनियमितताओं पर तुरंत कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

गहलोत का बड़ा आरोप
गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी ने राजस्थान, गुजरात समेत कई राज्यों में आम जनता से ठगी की और उनकी मेहनत की कमाई को लूटा। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस घोटाले से अर्जित कई संपत्तियों को अटैच किया था ताकि कानूनी प्रक्रिया के तहत निवेशकों की रकम लौटाई जा सके।
गहलोत का दावा है कि 2019 में अटैच की गई संपत्तियों को 2024 और 2025 में ईडी की अनुमति के बिना सिरोही के अधिकारियों ने लिक्विडेटर के नाम पर नामांतरित कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि हाल ही में 22 बीघा जमीन बाजार मूल्य से एक-चौथाई कीमत पर नीलाम कर दी गई, जिससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा नेता और राज्य सरकार के अधिकारी मिलकर निवेशकों के साथ अन्याय कर रहे हैं।
संजीवनी सोसाइटी मामले की जांच ठप
गहलोत ने यह भी कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद संजीवनी सोसाइटी घोटाले की जांच लगभग बंद हो गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि जांच एजेंसी एसओजी अब कई आरोपियों को आरोपी मानने से ही इनकार कर रही है।
उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मांग की कि संजीवनी सोसाइटी और अन्य घोटालों से प्रभावित निवेशकों को न्याय दिलाने की कार्रवाई तेज की जाए। गहलोत ने केंद्र सरकार से इस मामले पर तत्काल संज्ञान लेने की अपील की है।
पढ़ें ये खबरें
- पति का हाई वोल्टेज ड्रामा, शराब के नशे में 200 फीट ऊंचे टॉवर पर चढ़ा, फिर पत्नी को बुलाने की करने लगा जिद, देखें Video …
- CG News : एनएसयूआई प्रदेश महासचिव नागपुर से गिरफ्तार, कॉलेज में हुए बवाल के बाद से था फरार
- गौतम रिसॉर्ट का फूड लाइसेंस सस्पेंड: जांच के लिए विशेष जांच दल गठित, जहरीली खाने से 4 की हो चुकी है मौत
- GST दरें घटने से उद्योगों पर पड़ा सकारात्मक प्रभाव, लागत में कमी और मुनाफे में हुई वृद्धि- Customs Commissioner बी. सुमिदा देवी
- मकान से बड़ी संख्या में मिले विस्फोटक, 100 डेटोनेटर जब्त, खेत मालिक समेत 2 हिरासत में



