Rajasthan News: राजस्थान में आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी और संजीवनी सोसाइटी घोटाले को लेकर विवाद फिर से गहरा गया है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से पीड़ित निवेशकों को न्याय दिलाने की मांग की है। साथ ही, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सहकारिता मंत्री अमित शाह से आदर्श सोसाइटी में हुई वित्तीय अनियमितताओं पर तुरंत कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

गहलोत का बड़ा आरोप
गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी ने राजस्थान, गुजरात समेत कई राज्यों में आम जनता से ठगी की और उनकी मेहनत की कमाई को लूटा। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस घोटाले से अर्जित कई संपत्तियों को अटैच किया था ताकि कानूनी प्रक्रिया के तहत निवेशकों की रकम लौटाई जा सके।
गहलोत का दावा है कि 2019 में अटैच की गई संपत्तियों को 2024 और 2025 में ईडी की अनुमति के बिना सिरोही के अधिकारियों ने लिक्विडेटर के नाम पर नामांतरित कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि हाल ही में 22 बीघा जमीन बाजार मूल्य से एक-चौथाई कीमत पर नीलाम कर दी गई, जिससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा नेता और राज्य सरकार के अधिकारी मिलकर निवेशकों के साथ अन्याय कर रहे हैं।
संजीवनी सोसाइटी मामले की जांच ठप
गहलोत ने यह भी कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद संजीवनी सोसाइटी घोटाले की जांच लगभग बंद हो गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि जांच एजेंसी एसओजी अब कई आरोपियों को आरोपी मानने से ही इनकार कर रही है।
उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मांग की कि संजीवनी सोसाइटी और अन्य घोटालों से प्रभावित निवेशकों को न्याय दिलाने की कार्रवाई तेज की जाए। गहलोत ने केंद्र सरकार से इस मामले पर तत्काल संज्ञान लेने की अपील की है।
पढ़ें ये खबरें
- अपराध का अंजाम मौतः 1 लाख का इनामी अपराधी एनकाउंटर में ढेर, लंबे समय से पुलिस को दे रहा था चकमा
- सरदार पटेल की 150वीं जयंती वर्ष पर आयोजित भारत पर्व में शामिल हुए सीएम साय, कहा – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लौहपुरुष की विरासत को और सशक्त बनाया
- प्रेग्नेंट थी मॉडल खुशबू: शॉर्ट पीएम में हुआ बड़ा खुलासा, पुलिस ने कासिम को लिया हिरासत में
- आस्था की अंतिम यात्रा: ओंकारेश्वर में पुणे से नर्मदा परिक्रमा करने आए दंपत्ति की डूबने से मौत, कॉस्मेटिक की दुकान चलाते थे
- छत्तीसगढ़ की खराब सड़कों पर सुनवाई : शपथ पत्र पेश नहीं करने पर हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, सरकार से पूछा – कब तक सुधरेगी नेशनल हाईवे की सड़क

