Rajasthan News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को जोधपुर आएंगे. राजस्थान हाई कोर्ट के प्लैटिनम जुबली कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. सुरक्षा के मद्देनजर जस्थान हाई कोर्ट के आसपास 2500 जवानों की तैनाती की गई है. पीएम मोदी की विजिट के चलते जोधपुर पुलिस के साथ-साथ सभी सुरक्षा एजेंसी हाई अलर्ट पर हैं.
बता दें कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए केंद्रीय मंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री सहित प्रदेश के कई मंत्री जोधपुर आ रहे हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी जयपुर से ट्रेन से जोधपुर जाएंगे.
शुक्रवार को राजस्थान पुलिस के डीजीपी ने भी जोधपुर पहुंचकर प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारी का जायजा लिया और अधिकारियों के साथ बैठक की. करीब 2500 से ज्यादा जवान और अधिकारी जोधपुर में तैनात किए गए हैं, जो प्रधानमंत्री की यात्रा और अन्य वीआईपी लोगों की सुरक्षा में तैनात रहेंगे.
बता दें कि जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत कार्यक्रम में मौजूद नहीं रहेंगे. गजेंद्र सिंह शेखावत ने विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से पीएम मोदी के कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने की अनुमति प्रदान की मंजूरी मांगी है.
पढ़े ये खबरें भी
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन के पहले सीएम हाउस में बड़ी बैठक: विष्णुदेव साय, नितिन नबीन, अरुण साव, विजय शर्मा, किरण देव की बैठक, मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा संभव
- MP के सभी प्राइवेट कॉलेजों की होगी जांच: जीवाजी यूनिवर्सिटी में फर्जीवाड़ा मामला सामने आने के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने दिए निर्देश, कलेक्टर को देनी होगी रिपोर्ट
- NEET UG 2025: पेन एंड पेपर मोड में होगी नीट परीक्षा, NTA का फैसला एक दिन एक शिफ्ट में होगा एग्जाम
- हिप्नोटाइज कर महिला से ठगी: बदमाशों ने किया कुछ ऐसा कि पीड़िता ने खुद उतार कर दे दी सोने की चेन और अंगूठी, पल भर के लिए खो बैठी सुध बुध
- कानून के साथ लुका छिपी खेल रहा पूर्व डिप्टी सीएम का भाई, आत्मसमर्पण करने के लिए पहुंचा कोर्ट, कस्टडी नहीं होने पर पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार