Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर की एयरपोर्ट थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। शुक्रवार को पुलिस ने दो किलो दो सौ ग्राम सोना दुबई से तस्करी करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया।

राजधानी जयपुर की एयरपोर्ट थाना पुलिस ने बताया कि तस्कर इमरजेंसी लाइट में करीब 2 किलो 200 ग्राम सोना छुपाकर आया था। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई। पुलिस ने आरोपी तस्कर को एयरपोर्ट के बाहर सोने के साथ पकड़ लिया। जब्त सोने की बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ 40 लाख रुपए बताई जा रही है।

डीसीपी (पूर्व) ज्ञानचंद यादव के अनुसार एयरपोर्ट थाना पुलिस की टीम ने थानाधिकारी दिगपाल सिंह ने नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया। मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर इस टीम ने दुबई की फ्लाइट से आए चूरू जिले के राजगढ़ क्षेत्र के बैरासर निवासी अनिल कुमार मेघवाल की तलाशी ली।

इस दौरान इमरजेंसी लाइट में छुपाकर लाया गया 2 किलो 200 ग्राम सोना बरामद किया। आरोपी तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस आरोपी से सोने के खरीददार और उसके नेटवर्क के बारे में पता कर रही है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें