Rajasthan News: कोटा से किडनैप हुई एमपी की छात्रा के मामले में पुलिस ने चौकाने वाला खुलासा किया है। कोटा सिटी एसपी अमृता दुहन ने मामले में अभी तक हुई छानबीन के आधार पर बताया कि कोटा से छात्रा का किडनैप नहीं हुआ था। पुलिस ने यह भी दावा किया है कि छात्रा ने खुद ही किडनैपिंग की साजिश रची। पुलिस के अनुसार विदेश में पढ़ने के लिए छात्रा ने दोस्तों के साथ की यह साजिश रची।
कोटा की सिटी एसपी अमृता दुहन ने बताया कि छात्रा और उसका साथी विदेश जाना चाहते थे। इसीलिए उन्होंने साजिश रचते हुए परिजनों से 30 लाख रुपए की डिमांड की। छात्रा और उसके दोस्त से एसपी ने अपील की है कि जहां भी है, जैसे भी हैं, पुलिस से संपर्क करें।
कोटा पुलिस ने यह भी बताया कि इस मामले में वायरल हो रही छात्रा की फोटो इंदौर में उसके एक दोस्त की किचन में खींचे गए थे। दरअसल इस मामले में पुलिस ने छात्रा के एक दोस्त को हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ के बाद उक्त जानकारी सामने आई है।
इस पूरे मामले में छात्रा के एक साथी को कोटा पुलिस ने इंदौर से डिटेन कर लिया है। पूछताछ में छात्रा के साथी ने बताया है कि छात्रा अपने साथी के साथ विदेश जाना चाहती थी, इसीलिए इस पूरी कहानी को बनाया गया और परिजनों से 30 लाख रुपए की मांग भी की गई।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- स्वास्थ्य से खिलवाड़ : अस्पतालों से निकलने वाला बायो मेडिकल वेस्ट नेशनल हाइवे किनारे फेंका, उठ रही कार्रवाई की मांग…
- Bihar News: NMCH मामले को लेकर बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने कह दी यह बड़ी बात
- Gold ETF Investment: क्या आपको भी करना है सोने में निवेश, गोल्ड में आई है बड़ी गिरावट, निवेश करने का गोल्डन चांस…
- सड़क पर महिला का हाईवोल्टेज ड्रामाः नशे में धुत महिला ने कलेक्टर बंगला के सामने पुलिस को छकाया
- UP के तीन बूचड़खाने पर UPPCB की कार्रवाई, NOC रद्द, नियम का पालन नहीं करना पड़ गया महंगा