Rajasthan News: कोटा से किडनैप हुई एमपी की छात्रा के मामले में पुलिस ने चौकाने वाला खुलासा किया है। कोटा सिटी एसपी अमृता दुहन ने मामले में अभी तक हुई छानबीन के आधार पर बताया कि कोटा से छात्रा का किडनैप नहीं हुआ था। पुलिस ने यह भी दावा किया है कि छात्रा ने खुद ही किडनैपिंग की साजिश रची। पुलिस के अनुसार विदेश में पढ़ने के लिए छात्रा ने दोस्तों के साथ की यह साजिश रची।

कोटा की सिटी एसपी अमृता दुहन ने बताया कि छात्रा और उसका साथी विदेश जाना चाहते थे। इसीलिए उन्होंने साजिश रचते हुए परिजनों से 30 लाख रुपए की डिमांड की। छात्रा और उसके दोस्त से एसपी ने अपील की है कि जहां भी है, जैसे भी हैं, पुलिस से संपर्क करें।

कोटा पुलिस ने यह भी बताया कि इस मामले में वायरल हो रही छात्रा की फोटो इंदौर में उसके एक दोस्त की किचन में खींचे गए थे। दरअसल इस मामले में पुलिस ने छात्रा के एक दोस्त को हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ के बाद उक्त जानकारी सामने आई है।

इस पूरे मामले में छात्रा के एक साथी को कोटा पुलिस ने इंदौर से डिटेन कर लिया है। पूछताछ में छात्रा के साथी ने बताया है कि छात्रा अपने साथी के साथ विदेश जाना चाहती थी, इसीलिए इस पूरी कहानी को बनाया गया और परिजनों से 30 लाख रुपए की मांग भी की गई।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें