Rajasthan News: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद पुलिस बेहद सतर्क हो गई है। बीकानेर रेंज के चारों ज़िलों में पुलिस ने एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई करते हुए 522 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार इन अपराधियों में से 3 रोहित गोदारा गैंग के हैं। वहीं अन्य 15 हार्डकोर और एक 30 हजार रुपए का इनामी अपराधी है। आपको बता दें कि बीकानेर पुलिस रेंज में बीकानेर, श्री गंगानगर, हनुमानगढ़ और अनूपगढ़ जिला आता है।
इस कार्रवाई के लिए 1327 पुलिसकर्मियों की 345 टीमें बनाई गईं। जिसके बाद 1181 जगहों पर दबिश दी गई। जाहां से पुलिस ने 522 अपराधियों को धर दबोचा।
गिरफ्तार बदमाशों में रोहित गोदारा गैंग में शामिल तीन बदमाश लूणकरणसर से अमित बिश्नोई, राजाराम जाट और जावेद शामिल हैं। वहीं देशनोक में हत्या के मामले में फरार 30 हजार का इनामी अपराधी पालना निवासी मुकेश मेघवाल, 15 हिस्ट्री शीटर और हार्डकोर मुजरिम और 133 वॉरन्टी शामिल हैं।
इसी के साथ 260 ऐसे लोग भी पकड़े गए हैं जो पब्लिक प्लेस पर झगड़ा कर रहे थे या नशे में थे। अपराधियों से 32 बोर की अवैध पिस्टल और अन्य सामग्री ज़ब्त की गई है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Jharkhand Voting Percentage: झारखंड में वोटरों का जोश हाई; दोपहर 1 बजे तक 46% मतदान, गुमला ने बढ़ाया लोकतंत्र का मान
- रायपुर दक्षिण उपचुनाव : मतदान केंद्र में आपस में भिड़े भाजपा-कांग्रेस के कार्यकर्ता, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, देखें VIDEO…
- MP के मसालों के दीवाने हुए लोग, उत्पादन में देश में पहले पायदान पर पहुंचा प्रदेश
- बांधवगढ़ में 10 हाथियों की मौत जांच पर सवाल: मौत से 16 घंटे पहले हाथियों ने चिंघाड़ कर दिए थे संकट के संकेत, सोए रहे अफसर
- MP उपचुनाव में बंपर वोटिंग: बुधनी और विजयपुर विधानसभा में 50 फीसदी से अधिक मतदान, जानें दोपहर 1 बजे तक के आंकड़े