Rajasthan News: नागौर जिले के मेड़ता शहर में एक अजीबो-ग़रीब ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने ऐसे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो वारदात के वक्त खुद को औरत बनाकर ठगी करते थे। दिलचस्प बात यह रही कि गिरफ्तारी के बाद इन्हें महिलाओं के कपड़ों में ही कोर्ट तक परेड करवाया गया, जिससे पूरे इलाके में इस कार्रवाई की चर्चा हो रही है।

महिलाओं के भेष में देते थे ठगी को अंजाम
21 जुलाई को कृषि मंडी रोड पर एक बुज़ुर्ग को लॉटरी का झांसा देकर तीन लोगों ने दो लाख रुपये ठग लिए। जब पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की, तो जांच में सामने आया कि तीनों आरोपी वारदात के समय महिलाओं के कपड़े पहने हुए थे। यही नहीं, गिरफ्तारी के वक्त भी वे औरतों के वेश में छिपे हुए पाए गए।
गिरफ्तार आरोपी और उनकी पहचान
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों को पकड़कर कोर्ट में पेश किया। आरोपियों की पहचान अनिल कोठवानी (31, जयपुर), पूर्णमल (44, अलवर) और कुलभूषण (38, खैरथल, तिजारा) के रूप में हुई है। ये तीनों अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं और पूछताछ में सामने आया कि इनके खिलाफ पहले से ही धोखाधड़ी के सैकड़ों मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने क्यों करवाई महिलाओं के वेश में परेड
पुलिस ने जब इन्हें कोर्ट ले जाया, तो जानबूझकर महिलाओं के कपड़ों में ही परेड करवाई। थानाधिकारी धर्मेश दायमा और उप अधीक्षक रामकरण सिंह मलिंडा के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई का मकसद साफ था जिस वेश में ये ठगी करते थे, उसी वेश में इन्हें जनता के सामने लाना और एक कड़ा सामाजिक संदेश देना।
राजस्थान में घूम-घूमकर करते थे वारदातें
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ये आरोपी लगातार शहर दर शहर घूमकर लोगों को लॉटरी और अन्य लालच देकर ठगी करते थे। इनकी गिरफ्तारी के बाद कई और मामलों के खुलासे की संभावना जताई जा रही है। पुलिस अब इनसे गहराई से पूछताछ कर रही है।
पढ़ें ये खबरें
- Durg-Bhilai News Update: 132 बच्चों वाले स्कूल में पदस्थ कर दिए 6 की जगह 10 शिक्षक… स्वामी आत्मानंद स्कूल में भर्ती के लिए साक्षात्कार… आधे कपड़े उतार कर कंपनी के सामने प्रदर्शन… सूदखोर से लाखों की नगदी व दस्तावेज जब्त…
- Rajasthan News: एनर्जी ड्रिंक पीकर 15 साल के लड़के ने किया 9 साल की बच्ची का रेप, बेहोश होने पर छोड़कर भागा
- Bastar News Update: चालान नहीं पटाने पर ट्रक चालक को एक माह 15 दिन की जेल… बस्तर के डाकघरों में 4 से डिजिटल सेवा, आज लेन-देन रहेगा बंद… रेल मंत्री से मिले बस्तर सांसद
- डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने पर फिर किया बड़ा दावा, कहा- ‘सुना है कि भारत अब…’
- मीनापुर हिंसा पर SSP का सख्त एक्शन, सभी आरोपी होंगे गिरफ्तार, 29 की पहचान, 5 गिरफ्तार