राजस्थान के जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे-21 पर काला खोह के पास बुधवार को पुलिस वैन और ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में कई पुलिस वालों को घायल होने की खबर है. इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. सूचना के बाद सड़क थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भर्ती कराया. घटना दौसा के सदर थाना क्षेत्र की है.

इसे भी पढ़ें : Rajasthan News: मंजु शर्मा के बाद अब क्या ये महिला सदस्या भी देगी इस्तीफा?

जानकारी के मुताबिक, पुलिस वैन अपराधियों को पेशी के लिए परबतसर नागौर से धौलपुर न्यायालय लेकर जा रही थी. इसी दौरान नेशनल हाईवे 21 जयपुर-आगरा कालाकोह के पास पुलिस वैन अचानक ट्रक में घुस गई. हादसे में कई पुलिसकर्मियों को चोट आई हैं. 2 लोग गंभीर रूप से घायल है. हाईवे पर लंबा जाम लग गया. सूचना पर डिप्टी एसपी रवि प्रकाश शर्मा जिला अस्पताल पहुंचे हैं. घायल पुलिसकर्मियों को हाल जाना. बेहतर उपचार के लिए डॉक्टरों से बात की.
पुलिस वैन में कौन कौन था मौजूद
डिप्टी एसपी रवि प्रकाश शर्मा ने हादसे के संबंध में जानकारी दी कि हार्डकोर अपराधी को लेकर परबतसर नागौर से धौलपुर न्यायालय पेशी पर ले जाया जा रहा था. नेशनल हाईवे-21 आगरा जयपुर पर हादसे का शिकार हो गई. एक एएसआई और चालक गंभीर घायल हो गए, जिन्हें जयपुर रेफर किया गया है. हार्डकोर अपराधी सहित अन्य पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
पुलिस कुल 7 पुलिस जवान एक एएसआई चालक सहित हार्डकोर अपराधी मौजूद था, फिलहाल सदर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. डिप्टी एसपी रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि नेशनल हाईवे 21 पर सुबह 9:00 से 9:15 बजे हादसा हुआ है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें