Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर में बुधवार को सीकर पुलिस टीम पर जानलेवा हमला हो गया। यह घटना बनाड़ थाना क्षेत्र के खोखरिया गांव में हुई, जहां पुलिसकर्मी एक मामले में नोटिस देने पहुंचे थे। हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।

नोटिस देने पहुंचे थे पुलिसकर्मी
जानकारी के मुताबिक, सीकर के उद्योग नगर थाना पुलिस की टीम एक जांच के सिलसिले में खोखरिया गांव गई थी। जैसे ही टीम गांव में दाखिल हुई, वहां मौजूद लोगों ने कुल्हाड़ी और डंडों से हमला कर दिया।
पुलिस की लापरवाही उजागर
घटना के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। आरोप है कि सीकर पुलिस ने स्थानीय बनाड़ थाना को सूचना नहीं दी थी। नियमों के अनुसार, बाहरी जिले की पुलिस को कार्रवाई से पहले स्थानीय थाना को सूचित करना जरूरी होता है। इसके अलावा, टीम वर्दी में नहीं थी और प्राइवेट गाड़ी से गांव पहुंची थी, जिससे उनकी सुरक्षा पर खतरा बढ़ गया।
मामला दर्ज और धाराएं
उद्योग नगर थाना, सीकर के एएसआई रंगलाल की शिकायत पर बनाड़ थाना पुलिस ने नरपतराम सहित अन्य के खिलाफ बीएनएस की धाराओं 189(2), 189(4), 190, 109(1), 115(2), 132, 121(2), 324(5), 324(6) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चार आरोपी गिरफ्तार
बनाड़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें नरपतराम (50), महेंद्र चौहान (26), जितेंद्र चौहान (24) और राजू चौहान (21) शामिल हैं। सभी मूल रूप से खेजड़ला, बिलाड़ा के रहने वाले हैं और फिलहाल खोखरिया गांव में रहते हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है।
पढ़ें ये खबरें
- ये सरकार की सबसे बड़ी विफलता…धामी सरकार पर करन माहरा का हमला, स्वास्थ्य व्यवस्था के दावों को लेकर उठाए गंभीर सवाल
- जम्मू-कश्मीर राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 3 उम्मीदवारों का किया ऐलान
- कमलनाथ ने सरकार को ठहराया कफ सिरप कांड का जिम्मेदार: दो दिवसीय छिंदवाड़ा दौरे पर पूर्व सीएम, परासिया में पीड़ित परिवारों से करेंगे मुलाकात
- बिहार चुनाव 2025: महागठबंधन और NDA में सीट बंटवारे का अंतिम दौर, नेताओं के बयान से बढ़ी सियासी गर्मी
- इंस्टाग्राम पर चाकू लहराना पड़ा भारीः पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार, कान पकड़कर लगवाई उठक-बैठक