Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर में बुधवार को सीकर पुलिस टीम पर जानलेवा हमला हो गया। यह घटना बनाड़ थाना क्षेत्र के खोखरिया गांव में हुई, जहां पुलिसकर्मी एक मामले में नोटिस देने पहुंचे थे। हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।

नोटिस देने पहुंचे थे पुलिसकर्मी
जानकारी के मुताबिक, सीकर के उद्योग नगर थाना पुलिस की टीम एक जांच के सिलसिले में खोखरिया गांव गई थी। जैसे ही टीम गांव में दाखिल हुई, वहां मौजूद लोगों ने कुल्हाड़ी और डंडों से हमला कर दिया।
पुलिस की लापरवाही उजागर
घटना के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। आरोप है कि सीकर पुलिस ने स्थानीय बनाड़ थाना को सूचना नहीं दी थी। नियमों के अनुसार, बाहरी जिले की पुलिस को कार्रवाई से पहले स्थानीय थाना को सूचित करना जरूरी होता है। इसके अलावा, टीम वर्दी में नहीं थी और प्राइवेट गाड़ी से गांव पहुंची थी, जिससे उनकी सुरक्षा पर खतरा बढ़ गया।
मामला दर्ज और धाराएं
उद्योग नगर थाना, सीकर के एएसआई रंगलाल की शिकायत पर बनाड़ थाना पुलिस ने नरपतराम सहित अन्य के खिलाफ बीएनएस की धाराओं 189(2), 189(4), 190, 109(1), 115(2), 132, 121(2), 324(5), 324(6) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चार आरोपी गिरफ्तार
बनाड़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें नरपतराम (50), महेंद्र चौहान (26), जितेंद्र चौहान (24) और राजू चौहान (21) शामिल हैं। सभी मूल रूप से खेजड़ला, बिलाड़ा के रहने वाले हैं और फिलहाल खोखरिया गांव में रहते हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है।
पढ़ें ये खबरें
- छत्तीसगढ़ में पेयजल व्यवस्था में ऐतिहासिक सुधार: जल जीवन मिशन से 32 लाख से अधिक घरों तक पहुंचा नल से जल, डिप्टी सीएम साव बोले- सभी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना सरकार का लक्ष्य
- ‘सनी लियोनी’ का डांस देखना एसडीएम को पड़ा भारी, नियम विरुद्ध आयोजन की अनुमति देने पर कमिश्रर कांवरे ने किया निलंबित…
- वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ : 19 से 26 जनवरी तक होंगे कई कार्यक्रम, ग्राम पंचायत, जनपद, जिला और राज्य स्तर पर होगा आयोजन
- भागलपुर में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, परिजन बोले – शादी के बाद लगातार की जा रही थी दहेज की मांग, जहर देकर हत्या का लगाया आरोप
- जहरीले कफ सिरप से बच्चों की मौतों का मामला: HC में आरोपी की जमानत अर्जी पर सुनवाई, डॉ प्रवीण सोनी ने दवा कंपनी की गलती होने की दी दलील

