Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर में बुधवार को सीकर पुलिस टीम पर जानलेवा हमला हो गया। यह घटना बनाड़ थाना क्षेत्र के खोखरिया गांव में हुई, जहां पुलिसकर्मी एक मामले में नोटिस देने पहुंचे थे। हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।

नोटिस देने पहुंचे थे पुलिसकर्मी
जानकारी के मुताबिक, सीकर के उद्योग नगर थाना पुलिस की टीम एक जांच के सिलसिले में खोखरिया गांव गई थी। जैसे ही टीम गांव में दाखिल हुई, वहां मौजूद लोगों ने कुल्हाड़ी और डंडों से हमला कर दिया।
पुलिस की लापरवाही उजागर
घटना के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। आरोप है कि सीकर पुलिस ने स्थानीय बनाड़ थाना को सूचना नहीं दी थी। नियमों के अनुसार, बाहरी जिले की पुलिस को कार्रवाई से पहले स्थानीय थाना को सूचित करना जरूरी होता है। इसके अलावा, टीम वर्दी में नहीं थी और प्राइवेट गाड़ी से गांव पहुंची थी, जिससे उनकी सुरक्षा पर खतरा बढ़ गया।
मामला दर्ज और धाराएं
उद्योग नगर थाना, सीकर के एएसआई रंगलाल की शिकायत पर बनाड़ थाना पुलिस ने नरपतराम सहित अन्य के खिलाफ बीएनएस की धाराओं 189(2), 189(4), 190, 109(1), 115(2), 132, 121(2), 324(5), 324(6) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चार आरोपी गिरफ्तार
बनाड़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें नरपतराम (50), महेंद्र चौहान (26), जितेंद्र चौहान (24) और राजू चौहान (21) शामिल हैं। सभी मूल रूप से खेजड़ला, बिलाड़ा के रहने वाले हैं और फिलहाल खोखरिया गांव में रहते हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है।
पढ़ें ये खबरें
- धर्मेंद्र प्रधान से शिशिर कुमार की मुलाकात से भाजपा की स्थिति हुई मजबूत, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में किया था मेयर के पुत्र ने नामांकन
- ओडिशा High Court ने ब्रह्मपुर SP को लगाई फटकार, जानिये क्या है मामला
- ओडिशा सरकार ने रखी पहली कंपाउंड सेमीकंडक्टर परियोजना की आधारशिला, मेक इन इंडिया’ और ‘डिजिटल इंडिया’ को मिलेगा बढ़ावा
- पत्रकार को धमकी देने वाले पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष पर मामला दर्ज, खबर लगाने पर नाराज होकर फोन पर दी थी गालियां और धमकी
- पश्चिम बंगाल में पुजारी के बेटे की हत्या, अमित मालवीय बोले – ममता राज में हिंदू असुरक्षित
