
Rajasthan News: जयपुर. अब राजस्थान में ट्रैफिक रूल तोड़ना पुलिसकर्मियों को भारी पड़ने वाला है. वो इसलिए क्योंकि विभाग ने उनके लिए एक आदेश निकाला है, जिसमें ट्रैफिक रूल तोड़ने पर उनके डबल चालान वसूलने और विभागीय कार्रवाई की बात कही है.

पुलिस के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी. प्रवक्ता के अनुसार पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (यातायात) वीके सिंह ने इस बारे में पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं. इसके तहत राज्य अब यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिसकर्मियों को सामान्य से दोगुना जुर्माना भरना होगा. सिंह ने मीडिया को बताया कि हेलमेट नहीं लगाने एवं दोपहिया वाहन पर दो से अधिक सवारी बैठाने, चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट नहीं लगाने, लाल बत्ती पार करने, शराब पीकर वाहन चलाने और अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले पुलिसकर्मियों से मोटर वाहन अधिनियम के तहत निर्धारित जुर्माने से दोगुना जुर्माना वसूलने के साथ ही विभागीय कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- PCS मुख्य परीक्षा का एक पेपर रद्द, अब दिन होगा एग्जाम, जानिए क्या है वजह?
- दिल्ली में होली के मद्देनजर मिलावटखोरों के खिलाफ FSSAI सख्त, डेयरी प्रोडक्ट्स को लेकर दिए निर्देश
- सांसद अमृतपाल सिंह को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत, सत्र में नहीं होंगे शामिल
- अक्षरा सिंह के नए गाने ने उड़ाया गर्दा, इस शख्स के साथ किया ऐसा डांस, फैंस बोले- इससे अश्लील….
- MP Budget 2025 : कमलनाथ ने बजट को बताया निराशाजनक, सरकार पर कसा तंज, कहा- ‘बातों के बताशे वाला बजट, जनहित सफाचट’